कटनी में कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर चंद्र प्रभु मंदिर में चोरों ने बोला धावा
मध्य प्रदेश में कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र में थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित चंद्र प्रभु मंदिर में चोरों का धावा। पीछे के रास्ते से रेलिंग काटकर घुसे दो नकाबपोश दान पेटी उठाकर ले गए। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और खोजी श्वान मौके पर पहुंचा। दान पेटी में 20 से 25 हजार रुपये का दान रखा था।
कटनी(Katni Crime)। जहां पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची है वहीं कटनी के कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित चंद्र प्रभु मंदिर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीछे के रास्ते से रेलिंग काटकर घुसे दो नकाबपोश दान पेटी उठाकर ले गए। सुबह जानकारी लगते ही समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। पुलिस कर रही मौके पर जांच। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और खोजी श्वान मौके पर पहुंचा। दान पेटी में 20 से 25 हजार रुपये का दान रखा था।
पीछे के रास्ते से घुसकर रेलिंग काटकर घुसे अंदर
कोतवाली थाना क्षेत्र में थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में चोरों ने रात को धावा बोला। चोर पीछे के रास्ते से रेलिंग काटकर घुसे और दान पेटी उठाकर ले गए। सुबह जानकारी लगते ही समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। कोतवाली पुलिस मौके पर जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरों में भी वारदात कैद हुई है, जिसमें दो नकाबपोश युवकों ने घटना को अंजाम दिया है।
अंदर समान बिखरा पाया और दान पेटी गायब
कोतवाली थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर है। सोमवार की सुबह जब मंदिर का माली पहुंचा तो उसने अंदर समान बिखरा पाया और दान पेटी गायब थी। जिसकी जानकारी उसने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को दी। समिति के सदस्यों ने मंदिर बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी।
मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा सहित पुलिस बल पहुंचा और घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और खोजी श्वान का भी सहारा लिया गया। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें रात 1.30 बजे के लगभग दो नकाबपोश कैद हुए हैं, जो छत के रास्ते से रैलिंग काटकर अंदर घुसे और दान पेटी उठाकर सीढ़ी के रास्ते से निकल गए। मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल सिंघई ने बताया कि दान पेटी में साल भर की दान राशि थी। जिसके 30 हजार या उससे अधिक होने का अनुमान है।