जिंदगी पर भारी पड़ी चोरी, रंगे हाथ पकड़ लोगों ने पीट-पीटकर किया अधमरा; फिर कुछ मिनटों में टूट गई सांसें
Delhi Crime News राजधानी दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में एक युवक को चौथी मंजिल पर चोरी करते पकड़ लिया गया। इसके बाद भीड़ ने संदिग्ध चोर की जमकर पिटाई की। इस दौरान वह किसी तरह जान बचाकर दूसरी मंजिल पर पहुंचा और ग्राउंड फ्लोर पर कूद गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर जा रही थी लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
- चौथी मंजिल पर चोरी करते पकड़ा गया युवक।
- भीड़ ने चोर को पकड़ कर जमकर पिटाई की।
- चोर की मौत होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में एक चार मंजिला इमारत के 15 से अधिक लोगों ने संदिग्ध चोर को जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
इमारत की चौथी मंजिल पर चोर कुछ सामान चुराता पकड़ा गया था। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी शवगृह भेज दिया है।
दूसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर कूदा
डीसीपी उत्तरी जिला मनोज कुमार मीना ने बताया कि सोमवार सुबह 4.30 बजे संदिग्ध चोर समीर उर्फ फहाद को इमारत की चौथी मंजिल पर एक कमरे से कोई वस्तु उठाते हुए देखा गया, जिसे वहां लोगों ने पकड़ लिया। वह किसी तरह दूसरी मंजिल पर पहुंचा और ग्राउंड फ्लोर पर कूद गया।
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
इसके बाद उसे निचली मंजिलों के निवासियों ने रोक लिया और जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और समीर को इलाज के लिए बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले गई, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।