Money Fraud: शेयर बाजार में रकम दोगुना करने का झांसा, अंबिकापुर के युवक से 77 लाख की ठगी
अंबिकापुर के सौरभ गुप्ता से 77 लाख रुपये की ठगी हुई, जब मध्य प्रदेश के रोनित सिंह ने शेयर बाजार में निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। रकम न मिलने पर, सौरभ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
HIGHLIGHTS
- सौरभ गुप्ता ने रोनित सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया।
- शेयर बाजार में निवेश कर रकम दोगुनी करने का दावा किया।
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
अंबिकापुर : शेयर बाजार में रकम दोगुना कर देने का झांसा देकर अंबिकापुर के एक युवक से 77 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। रकम दोगुना तो नहीं हुआ बल्कि मूलधन भी निवेशक को नहीं मिल सका। तब अंबिकापुर के युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध पंजीकृत कर लिया है।
मध्यप्रदेश का रहने वाला है आरोपी रोनित
अंबिकापुर के मायापुर निवासी सौरभ गुप्ता ने मध्यप्रदेश के अमलाई निवासी रोनित सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी की शिकायत की है। सौरभ गुप्ता के अनुसार, उनकी पत्नी का मायका अमलाई में है, इसलिए रोनित सिंह से उसकी जान पहचान थी। आरोपी जुलाई 2023 में अंबिकापुर आया था।
उसने सौरभ को झांसा दिया कि शेयर बाजार में राशि निवेश करने पर रकम दोगुना हो जाता है। सौरव प्राइवेच कर्मचारी है, उसे अपने स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए रुपयों की आवश्यकता थी, इसलिए वह आरोपी रोनित सिंह के झांसे में आ गया।
परिचित से उधार लेकर दी थी रकम
उसने अपने एक परिचित से रकम भी उधार में लिया। आरोपी रोनित सिंह के बैंक खाता में अलग-अलग दिनांक को कुल 77 लाख रुपये जमा कर दिए , लेकिन राशि में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई। उसे एक रुपये भी नहीं मिले। रुपये वापस मांग करने पर रोनित सिंह के द्वारा टालमटोल किया जाता रहा। बाद में राशि देने से साफ मना कर दिया गया। तब उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीकृत कर लिया है।