Crime
Indore News: एंबुलेंस गैंग फिर सक्रिय… चाकूबाजी के बाद जेल से छूटे बदमाश ने एमवाय अस्पताल परिसर में काटा केक
इंदौर के एमवाय अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार का जश्न मनाने की अनुमति नहीं है। इसके बाद बावजूद नियमों को ताक पर रखकर परिसर में केक काटा गया। इसके वीडियो और फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए गए।
HIGHLIGHTS
- एमवाय परिसर में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए की भीड़ एकत्रित।
- अस्पताल परिसर में जश्न मनाने, केक काटने का वीडियो वायरल।
- भीड़ एंबुलेंस गैंग संचालित करने वाले दीपक वर्मा ने एकत्रित की थी।
इंदौर। एमवाय अस्पताल में एक बार फिर एंबुलेंस गैंग सक्रिय हो गई है। अस्पताल परिसर में वर्चस्व दिखाने के लिए भीड़ एकत्रित भी की गई और एक साथी का जन्मदिन भी मनाया गया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है।
अस्पताल परिसर में जश्न की अनुमति नहीं
बताया जा रहा है यहां पर यह भीड़ एंबुलेंस गैंग संचालित करने वाले दीपक वर्मा ने एकत्रित की थी। जबकि एमवाय अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार का जश्न मनाने की अनुमति नहीं है। बावजूद नियमों को ताक पर रखकर इन्होंने केक काटा और इसके वीडियो और फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल किए।
इस तरह की गतिविधियां अस्पताल में प्रतिबंधित हैं। पहले भी इस तरह के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। अस्पताल में मरीजों को कोई परेशानी नहीं आए, इसका पूरा ध्यान रखा जाता है।
पुलिस चौकी के सामने चलता रहा जश्न
- अस्पताल की पुलिस चौकी के सामने यह जश्न चलता रहा, लेकिन किसी ने रोका तक नहीं। इस दौरान मरीजों को भी परेशानी हुई।
- बता दें कि यह एंबुलेंस संचालक लामा करवाते हैं यानी यहां आए मरीजों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाते हैं।
- इसकी कई बार जूनियर डाक्टरों द्वारा शिकायत भी की जा चुकी है।
- मामले का वीडियो वायरल होने के बाद संयोगितागंज पुलिस ने दीपक सहित छह लोगों के खिलाफ मामले में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी कर दी है।
कुछ दिन पहले हुआ था इनका विवाद
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी एंबुलेंस संचालकों का विजयनगर थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के पास आपस में विवाद हुआ था। इसमें एक-दूसरे पर चाकू भी चले थे। इस विवाद में भी एमवाय अस्पताल में एंबुलेंस गैंग संचालित करने वाला दीपक शामिल था। इससे पहले अस्पताल में सलमान लाला गैंग सक्रिय थी। यहां पहले भी एंबुलेंस संचालन के दौरान विवाद में गोलियां चल चुकी हैं।