पति से अवैध संबंध की आशंका पर महिला की पिटाई, डायल 112 का ड्राइवर कर रहा वसूली, थाने तक पहुंची शिकायत
नेहरू चौक के पास आटो चालक की पत्नी ने अपने पति से अवैध संबंधों की आशंका पर निजी अस्पताल की नर्स की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल महिला ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
HIGHLIGHTS
- बिलासपुर नेहरू चौक के पास की घटना, जांच में जुटी पुलिस
- मारपीट में घायल व उसके पति ने पुलिस की शिकायत
- अवैध संबंध का आरोप लगा की मारपीट में महिला घायल
बिलासपुर: कोरबा जिले में रहने वाली महिला निजी अस्पताल में नर्स है। वह यहां सिविल लाइन क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। बुधवार की रात करीब 10 बजे उसने घर जाने के लिए अपने पति को नेहरू चौक के पास बुलाया था। नर्स नेहरू चौक पहुंची ही थे कि चौक के पास पहले से ही नर्स का परिचित का आटो चालक और उसके परिवार के लोग मौजूद थे।
अवैध संबंध का आरोप लगा की मारपीट
आटो चालक की पत्नी ने अपने पति से अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए नर्स से गाली-गलौज की। साथ ही अपने पति से संबंध तोड़ने के लिए कहा। नर्स ने उसे समझाइश देकर शांत रहने के लिए कहा। इसी बीच आटो चालक ने अपने भाई और पत्नी के साथ मिलकर नर्स की पिटाई शुरू कर दी।
मारपीट के बीच नर्स का पति वहां पहुंच गया। घायल महिला वहां से किसी तरह बचकर अपने पति के साथ रिश्तेदार के घर चली गई। तबीयत ठीक होने के बाद उसने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
डायल 112 का ड्राइवर कर रहा वसूली, थाने तक पहुंची शिकायत
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: पुलिस की आड़ में डायल 112 का चालक दुकान संचालकों से अवैध वसूली करने लगा। इधर इसकी भनक पुलिसकर्मियों को भी नहीं लग सकी। पावभाजी संचालक ने इसकी लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। गायत्री मंदिर के पास रहने वाले सचिन सिंघल सत्यम चौक के पास पावभाजी और नाश्ते की दुकान लगाते हैं।
व्यवसायी ने बताया कि कोतवाली थाने के डायल 112 का चालक शंभु आए दिन उनकी दुकान पर आकर रुपये की मांग करता है। इसके साथ ही वह कई लोगों के साथ दुकान में खाने के बाद रुपये भी नहीं देता। कुछ दिनों से वह व्यवसायी से रुपये की मांग कर रहा था। रुपये नहीं मिलने पर वीडियो बनाकर दुकान को बंद कराने की धमकी देता है। साथ ही पुलिस केस में फंसाने की बात कहता है। उसने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।
साथ ही इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई है। अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।मार्निंग वाक पर निकले छात्रों से की वसूलीकोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक छात्र ने बताया कि दो दिन पहले वह अपनी बहन और उसकी सहेली के साथ मार्निंग वाक पर निकला था। इसी दौरान उन्हें डायल 112 के ड्राइवर ने रोक लिया।
ड्राइवर ने छात्र को धमकाकर रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर उन्हें थाने में बिठा देने की बात कही। ड्राइवर की धमकी से डरकर छात्र ने रुपये दे दिए। इधर वाहन में बैठे आरक्षक को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। भयभीत छात्र ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। बाद में पूरे मामले की जानकारी स्वजन को दी है।