सिवनी में सिगरेट उधार में नहीं दी तो दुकानदार पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के सिवनी में बबरिया रोड स्थित दुकान संचालक को युवक ने चाकू से वार कर घायल कर दिया। युवक ने हमला सिर्फ इस बात पर कर दिया कि दुकानदार ने उसे एक सिगरेट उधार देने से मना कर दिया था।15 अगस्त को हुई इस घटना के बाद फरार युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
HIGHLIGHTS
- चाकू लगने से दुकानदार को गंभीर चोट आई है।
- घटना को अंजाम देने के बाद हो गया था फरार।
- दोस्त संग विनायक भारद्वाज सिगरेट लेने गया था।
सिवनी (Seoni Crime)। सिवनी में बबरिया रोड स्थित दुकान संचालक सिर्फ इसलिए चाकू से हमला किया कि उसने उधार में सिगरेट नहीं दिया था। चाकू लगने से दुकानदार को गंभीर चोट आई है। 15 अगस्त को हुई इस घटना के बाद फरार युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
विनायक भारद्वाज की दुकान में सिगरेट लेने गया था
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर मानेगांव निवासी प्रिंस मालवी अपने साथी रोहित बघेल के साथ विनायक भारद्वाज की दुकान में सिगरेट लेने गया था। यहां दुकानदार से एक सिगरेट उधार मांगी इस पर दुकानदार ने उधार देने से मना कर दिया। उधार में सिगरेट न देने पर प्रिंस ने दुकानदार विनायक पर चाकू से हमला कर फरार हो गया।
घटना को अंजाम देने वाले आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज
इस हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद घायल दुकानदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल का उपचार जारी है।पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एक दिन पहले उधार नहीं देने से विवाद किया था
पीड़ित के मुताबिक़ घटना के एक दिन पहले उधार नहीं देने की वजह से दोनों युवकों ने उसके साथ विवाद किया था।इसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।इसके बाद दोनों युवकों ने फिर उसकी दुकान में आकर उधार में सिगरेट मांगी।उधार न देने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया।इस घटना के बाद दुकान के आस-पास रहने वाले लोग भयभीत हैं।