Crime
बागसेवनिया में ज्वेलरी शॉप में घुसे लुटेरे, नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार
सराफा कारोबारी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था, तभी बाइक से आए दो बदमाश पिस्टल लेकर अंदर घुसे और व्यापारी को धमकाते हुए करीब 40 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। पुलिस अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुटी है।
HIGHLIGHTS
- हथियारों से लैस थे बदमाश, बैग में लूट का माल भरकर फरार।
- लूट की कुल रकम का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
- पुलिस सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपितों का सुराग तलाश रही है।
भोपाल Bhopal Crime News। शहर के बागसेवनिया इलाके में भेल संगम चौराहे पर स्थित एसएस ज्वेलर्स दुकान पर सोमवार रात लुटेरों ने धावा बोल दिया। यहां संचालक दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मौके पर पहुंचे। वे हथियार दिखाकर दुकान में घुसे और लगभग 40 हजार नकद राशि सहित सोना-चांदी के आभूषण लूट लिए। पूरा सामान उन्होंने बैग में रखा और दुकान संचालक को धमकाते हुए फरार हो गए।
सराफा कारोबारी से पुलिस ने लिया घटना का ब्यौरा
घटना के बाद दुकान संचालक ने बागसेवनिया पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अमित सोनी और उनकी टीम ने घटना की जांच शुरू की है। इस दौरान आसपास के सीसीटीवी कैमरे जांच कर आरोपितों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद जोन-2 के आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। देर रात तक सराफा दुकान संचालक से पुलिस पूछताछ करती रही।
सराफा व्यापारी के साथ कुल कितने की लूट हुई, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में बात की। साथ ही पुलिस इलाके में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपितों का सुराग तलाश रही है। इस घटना से आसपास के व्यापारियों समेत इलाके के लोगों में भी दहशत व्याप्त है।