Love Jihad Case: आकाश बनकर हिंदू महिला से मिलने पहुंचा असलम, हिंदू संगठन ने की कार्रवाई की मांग
महिला के फ्लैट में असलम जाता था, उसने भी मामले में शिकायत करने से मना कर दिया। हिंदू संगठन के लोगों ने महिला को शिकायत करने के लिए समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। रहवासी शिकायत से इसलिए डर रहे थे कि फ्लैट में रहने वाली महिला साथियों के साथ मिलकर उन्हें न फंसा दे। क्योंकि वह पहले कई बार इसकी धमकी दे चुकी है।
HIGHLIGHTS
- हिंदू बताकर युवतियों से करता था दोस्ती
- इंदौर द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का मामला
- मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है
इंदौर। शहर में स्वयं को हिंदू बताकर युवतियों से दोस्ती करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रविवार रात राजलक्ष्मी टावर निवासी एक महिला से एक युवक मिलने पहुंचा। वह अक्सर आता रहता था। रहवासियों के पूछने पर युवक ने अपना नाम आकाश बताया। रहवासियों ने चौकीदार के पास जाकर रजिस्टर देखा तो उसमें युवक के हस्ताक्षर नहीं थे।
फिर रहवासियों ने विरोध किया और युवक से असली नाम पूछा तो उसने असलम निवासी गौतमपुरा बताया। सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कई सदस्य मौके पर एकत्रित हो गए।
वह उसे पकड़कर थाने ले गए और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान परिसर में ही हनुमान चालीसा भी पढ़ी गई। रहवासियों ने बताया कि फ्लैट में कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
विरोध किया तो हमें महिला ने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दी
असलम पहले भी यहां आ चुका है, वह रजिस्टर में फर्जी साइन करता है। चौकीदार प्रवेश करने से रोकता था तो उसे भी धमकी देता है। फ्लैट में देर रात तक तेज आवाज में डीजे भी बजते हैं। मामले में पुलिस ने शांतिभंग करने की धाराओं में आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
युवक के खिलाफ थाने में जब शिकायत करने की बारी आई तो रहवासी भी पीछे हट गए
जिस महिला के फ्लैट में असलम जाता था, उसने भी मामले में शिकायत करने से मना कर दिया। हिंदू संगठन के लोगों ने महिला को शिकायत करने के लिए समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। रहवासी शिकायत से इसलिए डर रहे थे कि फ्लैट में रहने वाली महिला साथियों के साथ मिलकर उन्हें न फंसा दे। क्योंकि वह पहले कई बार इसकी धमकी दे चुकी है।