Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Crime

‘सोने की मोटी चेन वाले को किसी भी तरह लूटना है’… मुठभेड़ में पकड़े गए गुंडे ने पुलिस को बताई अपराध की डिटेल

शातिर बदमाश और गुंडा मयंक भदौरिया पुलिस के हत्‍थे भले चढ़ गया है लेकिन वह अभी भी अपने बयान बदल रहा है और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उसने पूछताछ में पुलिस को पूरा क्राइम सीन बताया है कि किस तरह उसने गोली चलाकर सोने की चेन लूटने की कोशिश की थी।

HIGHLIGHTS

  1. मयंक भदौरिया ने आकाश को बताया है सरगना
  2. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने लिया हिरासत में
  3. पूछताछ में कबूली दीनदयाल नगर लूट की भी घटना

ग्वालियर। मुठभेड़ में पकड़ा गया गुंडा मयंक भदौरिया पुलिस को अभी घुमा रहा है। उससे अस्पताल में पुलिस ने पूछताछ भी की। इसमें उसने अभी तो यह बताया है कि वह, आकाश और सोहम बाइक से निकले थे। रास्ते में जय के गले में सोने की मोटी चेन दिखी। इसे देखकर आकाश बोला- इसे किसी भी तरह लूटना ही है। इसके बाद पीछे लग गए। बाइक पिकअप नहीं ले पा रही थी तो साेहम को उतार दिया।

सोहम को उतारने के बाद वह दोनों पीछे लग गए। पिस्टल आकाश के पास थी। वह बाइक चला रहा था। पहली गोली गेट पर ही चला दी थी, यही गोली अनिता को लगी। इसके बाद जय उन्हें अंदर खींच ले गया तो गेट में से झांककर धमकाया कि अगर चेन नहीं दी तो दूसरी गोली मार देगा। चेन नहीं मिली तो दूसरी गाेली चला दी। इसके बाद भाग गए।

मयंक भदौरिया बहुत शातिर बदमाश है। वह पुलिस की सख्ती से बचने के लिए ही हाजिर होने की फिराक में था। आकाश जब पकड़ा गया था तो उसने मयंक भदौरिया का नाम लिया था। मयंक भदौरिया ने आकाश को सरगना बताया है। उसने बताया कि वह बाइक चला रहा था, लूट करने के लिए आकाश ने कहा। मोटी चेन थी, इसलिए वह साथ चल दिया। जब गोली लग गई तो दीनदयाल नगर में दूसरी महिला को लूट लिया।

naidunia_image

डबरा और कानपुर में कर चुका है लूट

  • आरोपित मयंक भदौरिया शातिर लुटेरा है। उसने 2021 में डबरा में एक्सयूवी 500 कार की लूट की थी।
  • इस मामले में उसके साथी मेहगांव में शार्ट एनकाउंटर में पकड़े गए थे। जबकि यह बाद में पकड़ा गया था।
  • इसके अलावा उसने उत्तरप्रदेश के कानपुर में भी लूट की थी। ग्‍वालियर में काल्पी ब्रिज कालोनी में रहता है।
  • यह आरोपित उत्तरप्रदेश के गैंगस्टर मोहित जादौन का साथी रहा है।
  • इनके दो साथी मेहगांव में शार्ट एनकाउंटर में पकड़े गए थे।
  • कुछ लोग उसे सामान्य बदमाश बता रहे थे, जबकि उसके कनेक्शन कई शातिर बदमाशों से हैं।
  • उत्तरप्रदेश की गैंग में वह शामिल रहा है। वह मूल रूप से आगरा के बाहा का रहने वाला ही है।
  • naidunia_image

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page