Crime
बरेली में साइको किलर का आतंक! आठ महिलाओं की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने जारी किए तीन संदिग्धों के स्केच
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शाही-शीशगढ़ इलाके में बीते कुछ महीनों में सात महिलाओं की गला कसकर हत्या कर दी गई। इन सभी हत्या में एक जैसी कहानी से साइको किलर की थ्योरी ने तूल पकड़ा है। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं। इस केस की जिम्मेदारी सीओ मीरगंज नरेश सिंह को सौंपी गई है।
HIGHLIGHTS
- शाही-शीशगढ़ में महिलाओं की हत्या में संदिग्धों के स्केच जारी
- तीनों संदिग्धों के स्केच जारी कर साझा किये फोन नंबर
- दो जुलाई को अनीता देवी को उतारा गया था मौत के घाट
बरेली। शाही-शीशगढ़ में महिलाओं के हत्या में संदिग्धों के स्केच जारी किये गए हैं। तीन संदिग्धों के स्केच जारी कर पुलिस ने फोन नंबर भी जारी किये हैं। दो जुलाई को शाही के हौजपुर गांव निवासी अनीता देवी की गला कसकर हत्या कर दी गई थी।
एक माह से अधिक का वक्त बीत गया लेकिन, पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। इस बीच पूर्व की घटनाओं में हत्या की एक जैसी कहानी से साइको किलर की थ्योरी ने फिर तूल पकड़ा। इसी के बाद पुलिस ने एक-एक कर कई संदिग्धों को उठाया। पूछताछ की लेकिन, कहानी आगे नहीं बढ़ी। तीन संदिग्धों के हुलिये के आधार पर स्केच जारी किये गए। एसपी दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि पहचान करने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।