मेरी सीट पर आकर बैठ जाओ… CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने भरे सुप्रीम कोर्ट में क्यों कही यह बात!
सुप्रीम कोर्ट के जज, वकीलों और कभी कभी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर भी भारी भरकम और संवदेनशील केसों का इतना बोझ रहता है कि वे कुछ ऐसा कह जाते हैं कि खबर बन जाती है…। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ मंगलवार को कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान कुछ उखड़ गए। उन्होंने एक वकील की बात पर नाराजगी जताते हुए एक बात कह दी।
दरअसल एक केस की सुनवाई के दौरान एक वकील ने बार-बार एक ही बात के लिए अनुरोध किया तो सीजेआई ने उससे कहा – ‘अदालत को निर्देश न दें…।’ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया चंद्रचूड़ ने कहा कि ‘आप यहां आकर क्यों नहीं बैठते और कोर्ट मास्टर को बताते हैं कि आपको कौन सी तारीख चाहिए?…। आखिरकार आप देख रहे हैं कि यह बहुत ज्यादा है…। आप देख रहे हैं कि कोर्ट के समय पर काम का कितना दबाव है… अगर आप चाहें, तो यहां आकर बैठिए, कृपया यहां आकर बैठिए…।पूरे दिन बैठिए… मैं आपको आश्वासन देता हूं, आप अपनी जान बचाने के लिए भागेंगे!…।’
समाचार पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, वकील महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने से इनकार करने के खिलाफ शिवसेना (यूबीटी) की याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग कर रहे थे। हालांकि मामला आज लिस्टेड था लेकिन पीठ ने एक दूसरे मामले की सुनवाई होने के कारण इसे नहीं लिया।
वकील ने यह कहते हुए जल्द सुनवाई की तारीख मांगी थी कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। डॉक्युमेंट तैयार करने के लिए दूसरे पक्ष ने समय मांगा था, तब न्यायालय ने अगले गुरुवार तक का समय दिया। इसी बीच वकील ने यह कहते हुए पहले की तारीख मांगी कि डॉक्युमेंट्स तो तीन दिनों में भी रेडी किए जा सकते हैं। इसके बाद सीजेआई ने उपरोक्त बातें कहीं।