गुरुर अंतर्गत में जन समस्या निवारण पखवाडा का आयोजन।
गुरुर (बालोद) hct : शासन के आदेशानुसार दिनांक 27/07/2024 से दिनांक 10/08/2024 के मध्य जन समस्या निवारण पखवाडा का आयोजन नगरीय क्षेत्र गुरुर के विभिन्न वार्डो में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह ३ बजे तक आयोजित किया गया।
स्थानीय नगरीय निकायों द्वारा अपने क्षेत्र के नागरिको को मूलभुत नागरिक सुविधाए यथा नल जल आपूर्ति, राशन कार्ड सामाजिक सहायता योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञा, नालियों एवं गलियों की साफ-सफाई, सडको की गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट मरम्मत आदि दैनन्दिनी समस्यायों के निराकरण करना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है।
दिनांक 02/08/2024 को शिव चौक वार्ड क्र. 03 हेतु शिविर का आयोजन किया गया शिविर में सुश्री प्राची ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुरुर , अध्यक्ष, श्रीमती महिमा साहू, पार्षद श्रीमती चंद्रलता साहू, श्रीमती अनुसुइया ध्रुव एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, आदि उपस्थित रहे तथा नगरीय निकाय की ओर से मुख्य नगरपालिका अधिकारी अपने समस्त शाखा प्रभारी कर्मचारियों के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित रहे। इस शिविर में विभिन्न विभाग के जिनमें 4 जन्म प्रमाण पत्र, 5 राशन कार्ड आवेदन का शिविर स्थल में निराकरण किया गया।