Chhattisgarh
भ्रस्टासुरों के समक्ष दंडवत शासन-प्रशासन…!
रायपुर। (hct) राजधानी रायपुर से प्रकाशित साप्ताहिक “डिसेंट रायपुर” अखबार के कार्यकारी संपादक तरुण कौशिक के द्वारा लगातार पंचायतों मे हो रहे घपलेबाजी को लेकर साक्ष्य के साथ प्रकाशित कर रहे है, जिस पर कई लोगों ने इन्हें धमकी तक दे डाली। जिसकी शिकायत पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा से की गई। जिस पर जांच शुरू हो गई है।
वहीं दुख का विषय है भ्रष्टाचार जांच से स्पष्ट होने के बावजूद भी जिम्मेदार उच्च अफसरों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है, जिससे यह कहना गलत नहीं कि प्रशासन के जिम्मेदार अफसर भ्रष्ट पंचायत प्रतिनिधियो पर कार्यवाही न कर बौने साबित हो रहे है
