Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कि शान पद्मश्री तीजन बाई और भिलाई स्टील प्लांट की अंजू साहू।
रायपुर। हर क्षेत्र मे प्रतिभागियों कि कमी नहीं है महिलाएं घर से निकलकर अपनी प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदशित कर रही है उसी क्षेत्र को आगे बढ़ाते हुए श्रीमति अंजू साहू ने छग का नाम रोशन किया है।
राष्ट्रीय स्तर के मंच पर उन्होंने छग कि संस्कृति की प्रदशित कर तीजन बाई को प्रस्तुत किया।
विभिन्न राज्यों से आए महिलाओं के बीच उन्होंने अपना स्थान बनाते हुए “मिसेस इंडिया यूनिवर्स ब्यूूटीफूल हेयर” का खिताब अपने नाम किया।
मिसेस इंडिया यूनिवर्स के मंच मे अंजू ने तीजन। बाई को प्रस्तुत कर वाह-वाही बटोरी। मिसेस अंजू साहू ने मिसेस इंडिया यूनिवर्स मुंबई मे आयोजित जिसमें बियुटिफूल हेयर का खिताब जीता। विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया जहां अंजू ने अपना मुकाम हासिल किया।
*हेमन्त कुमार साहू।