Chhattisgarh
वन कर्मचारी संघ ने की डीएफओ राजेश पांडेय को हटाने की मांग।

गरियाबंद। जिले के वन मंण्डलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के विरूध्द उन्ही के द्वारा सताये गये अधीनस्थ कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है ! डीएफओ की कार्यप्रणाली से परेशान, कई अधीनस्थ कर्मचारियों ने, वन कर्मचारी संघ से शिकायत कर वन मंण्डलाधिकारी गरियाबंद राजेश पाण्डेय को हटाये जाने की मांग की है।

जिले के वन कर्मचारियों के साथ साथ वन समितियों, वनोपज समितियों के लोग भी वनमण्डलाधिकारी की कार्य प्रणाली से परेशान है। कर्मचारियों संघ ने अपात बैठक कर सात सूत्रीय मांग में प्रथम बिन्दु में वन संरक्षक सह वनमण्डलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को हटाने की मांग प्रमुखता से रखी हैं, कर्मचारी संघ ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र डीएफओ को हटाने की मांग की हैं।
