सारंगढ़ सतनाम भवन में आज साहित्य संगोष्ठी का होगा आयोजन।

कोसीर अंचल के साहित्यकार कार्यक्रम में शामिल।

कोसीर (रायगढ़)। छत्तीसगढ़ साहित्य परिवार जिला इकाई रायगढ़ के दुवारा सारंगढ़ के स्थानीय सतनाम भवन में आज 20 जनवरी को एक दिवसीय साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन रखा गया है, इस आयोजन में सामाजिक समरसता और सद्भाव विषय पर वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा ब्याख्यान दिया जाएगा वही कार्यक्रम में पहुंचे साहित्यकार अपनी कविता पाठ करेंगे।
कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शाम तक चलेगी कार्यक्रम को लेकर आयोजक परिवार द्वारा तैयारी कर ली गई है। साहित्य संगोष्ठी कार्यक्रम में कोसीर अंचल के साहित्यकारों में मुख्य रूप से लक्ष्मी नारायण लहरे, नीलम आदित्य, सुनील एक्सरे, तीरथ राम चन्द्रा, वही सारंगढ़ से जगत सिंह, दुर्गा इजारदार, दिनेश देवांगन खरसिंया से गुलाब सिंह कंवर रायगढ़ से अंजनी कुमार अंकुर, मनमोहन सिंह, श्याम नारायण जी, त्रिभुवन सिंह चितवा की शामिल होने की खबर है।
जिला इकाई रायगढ़ की यह नव-पहल है जो साहित्यकारों को मंच में आमंत्रित कर साहित्य सृजन को पल्वित करने का एक प्रयास है। कार्यक्रम को लेकर गीतकार सुनील एक्सरे ने कहा कि यह एक अच्छा पहल है, ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए।
*लक्ष्मी नारायण लहरे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *