Concern
एनपीजी के ग्रुप एडिटर संजय दीक्षित के पिता का निधन, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार।
रायपुर। एनपीजी मीडिया ग्रुप के ग्रुप एडिटर संजय दीक्षित के पिता डॉ.राजनारायण दीक्षित का देहांत कल देर रात हो गया, उनकी आयु 87 वर्ष थी। हादसे के वक्त उनके पिता पैतृक घर छपरा (बिहार) में थे, जहां रात में दिल का दौरा पड़ा, इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
रविवार को अंतिम संस्कार गृह ग्राम मिर्जापुर, जिला छपरा, बिहार में किया जाएगा। समाचार पत्र “हाईवे क्राइम टाईम”, “सलाम छत्तीसगढ़” और “दैनिक दैनन्दिनी” परिवार ने डॉ राजनारायण दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को पीड़ा की इस घड़ी में संबल प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजली…
Thanks so much for the post.Really thank you! Great.