अवैध कबाड़ की तस्करी पर थाना चिरमिरी द्वारा की गई कार्यवाही, चोरी हुई पाइप चोरों को पकड़ने में पुलिस को मिली कामयाबी।
*दीपेंद्र शर्मा।
चिरमिरी (कोरिया)। चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड डोमन हिल क्षेत्र में पानी सप्लाई की पाइप चोरी हो जाने से पुलिस प्रशासन इन चोरों को खोजबीन करने के लिए एक मुहिम छेड़ दी जिस की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पंकज शुक्ला के द्वारा जिले में अवैध शराब तस्करी और अन्य गतिविधियों को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी चिरमिरी को निर्देशित किया गया।
आपको बता दें कि दिनांक 26 अप्रैल को प्रार्थी जिग्नेसरी चौकी कोरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात चोर द्वारा पानी पाइप लाइन चोरी कर ले गए हैं, जिसकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक और उनकी कुशल टीम के संयुक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी लक्ष्मण प्रसाद पटेल पुलिस सूचना प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ के मौका पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए वहां के निवासियों और कर्मचारियों से सघन पूछताछ किया गया, जो कि अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर जानकारी दिया कि; कबाड़ी का काम करने वाले रहमत खान, अजय सिंह, जलील माकू उर्फ राजा, चिकन उर्फ सुल्तान खान और बाल आरोपी मनोज सिंह वगैरह मिलकर पाइपलाइन को उखाड़कर काटकर चिरमिरी हल्दीबाड़ी कबाड़ी का काम करने वाले डी एन सिंह एवं गोपाल लक्की पराशर के कबाड़ी दुकान में विक्रय किए हैं।
सूचना पर रहमत खान पिता मुर्तुजा खान, उम्र 28 वर्ष, निवासी डोमन हिल चिरमिरी, अजय सिंह, पिता सुखदेव सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी डोमन हिल, जमीन खान, पिता रज्जब खान, 62 वर्ष, निवासी हल्दीबाड़ी, सुल्तान खान, पिता सबीर खान, उम्र 37 वर्ष, निवासी हल्दीबाड़ी, राजा पिता पूर्ण चंद यादव, उम्र 25 वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी, खन्ना पासवान पिता स्वर्गीय मिनी लाल, उम्र 28 वर्ष निवासी डोमन हिल, सोनामणि थाना चिरमिरी जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को थाना तलब कर पूछताछ करने पर चोरी करना तथा लोहे का पाइप कबाड़ी काम करने वाले डीएन सिंह और गोपाल लकी पराशर के कबाड़ी दुकान में बिक्री किए जाने की बात को कबूला। आरोपियों से करीब ₹50000 का कबाड़ जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया एवं सभी आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
कबाड़ का कारोबार करने वाले डीएन सिंह गोपाल और लक्की पराशर की तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में अपनी सशक्त भूमिका में नगर पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह उनकी टीम शैलेंद्र केसरवानी अशोक सिंह थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद पटेल चौकी प्रभारी कोरिया सा उ नि राम बाबू दोहरे एस आई ममता केरकेट्टा आरक्षक अशोक मलिक जय ठाकुर भानु प्रताप सिंह हरीश शर्मा दिनेश यूइके रवि शर्मा महिला आरक्षक राजेंद्र कुमारी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।
https://chat.whatsapp.com/IK2MlhJfqF382GNNHsezOM