Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

*शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन, *एसडीएम बालोद एक्सन में, *नगर पंचायत से प्रत्येक सदस्य को मुफ्त में 5 कि.ग्रा. चावल।

एसडीएम बालोद एक्सन में…

विनोद नेताम
(संवाददाता)
जिला के बालोद एस डी एम सिल्ली थामस गुरूर जनपद क्षेत्र के जेवरतला गांव में भेड़ बकरी चराने वाले चारवाहों के डेरे में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए बिजली के पोल जो नाले के ऊपर इस पार से उस पार जाने के लिए अस्थाई तौर रखी गई है उस पर गुजरते हुए भेड़ चराने वाले चारवाहों के डेरे तक पहुंची और सभी चारवाहों को जरूरी सहायता से लेकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
शिवसेना बालोद ने कोरोना प्रभावित परीक्षार्थियों की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

डौंडी लोहारा (बालोद) शिवसेना नेता संदीप कसार के द्वारा दिनाँक19-04-2020 दिन रविवार को महाविद्यालय में प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों के परीक्षा के संदर्भ में डौंडी लोहारा एस.डी.एम. के अनुपस्थिति में नायाब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम सौपा ज्ञापन उक्त ज्ञापन में उल्लेख है कि कोरोना महामारी के चलते सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई है जिसके चलते विद्यालय, महाविद्यालय सहित सभी शिक्षण संस्थओं की परीक्षाएँ प्रभावित है। हालात के मद्देनजर सारी व्यवस्थाओं को देखते हुए कक्षा 1 से 9वीं एवं 11वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन का लाभ दे दिया गया है, उसी तरह महाविद्यालय के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों की अधिकाधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए परीक्षा लिया जाना संभव नही प्रतीत होता है क्योंकि एक साथ परीक्षा लिए जाने की स्थिति में लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होगा जिससे शासन प्रशासन के किये कराए पर पानी फिर सकता है।
शिवसेना नेता संदीप कसार ने मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि श्रीमान से निवेदन की उचित निर्णय लेते हुए छात्रहित में उच्च शिक्षण संचनालय को निर्देशित करते हुए महाविद्यालयो में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर जनरल प्रमोशन से छात्रों को लाभान्वित करें।


राशनकार्ड विहीन लोगों को भी मिलेगा लाभ: नगर पंचायत से प्रत्येक सदस्य को मुफ्त में 5 कि.ग्रा. चावल।
श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू
नगर पंचायत अध्यक्ष

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने के संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू ने जिला खाद्य विभाग से संपर्क कर शीघ्र अतिशीघ्र चावल उपलब्ध कराने की बात कही।

विदित हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में प्रभावित राशनकार्ड विहीन परिवारों को भी खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश जारी किया गया है। जिसके तहत प्रत्येक सदस्य के हिसाब से 5 – 5 किलो चावल मिलेगा। जिनके पास फिलहाल कार्ड नहीं है उन्हें नगर पंचायत को चावल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में सोसाइटी के माध्यम से बीपीएल व एपीएल परिवारों को चावल वितरण किया जा रहा है। परंतु राशनकार्ड विहीन लोगों को पंचायत से चावल वितरण किया जाएगा।

बनाये जाएंगे नये राशनकार्ड: श्रमिक कार्ड अनिवार्य होगा।
बालोद जिले के नगरीय क्षेत्रों में राशनकार्ड विहीन व्यक्तियों की पहचान निश्चित करने के लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर प्राप्त कर हितग्राही का नाम पूर्व से राशनकार्ड डाटाशीट में दर्ज नहीं होने की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। जिसके आधार पर राशनकार्ड विहीन पात्र हितग्राहियों का राशनकार्ड बनाया जाएगा, जिसके लिए श्रमिक कार्ड की आवश्यकता भी होगी।
अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू जी ने कहा राशनकार्ड विहीन लोगों की समस्या को देखते हुए उन्हें राशन उपलब्ध कराने हेतु हमने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन से मांग की थी, जिसके तहत माननीय भूपेश बघेल जी की घोषणा सराहनीय है मैं उन्हें समस्त नगरवासियों की तरफ से धन्यवाद देती हूँ। अभी राशनकार्ड विहीन लोगों को दान दाताओं द्वारा दिया गया सामग्री राजस्व विभाग के माध्यम से दिया जा रहा है। नये राशन कार्ड बनाने हेतु श्रमिक कार्ड की आवश्यकता को देखते हुए श्रम विभाग से चर्चा की गई है जिसके चलते शीघ्र ही श्रमिक कार्ड व राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।


https://chat.whatsapp.com/LlQ2AGOSfSQI90mtErEfLQ

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page