Chhattisgarh
रायगढ़/ अब दवाइयों की भी होम डिलेवरी…, देखे कौन से मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध!!
HCT:रायगढ़। लॉक डाउन के दौरान यद्यपि मेडिकल स्टोर्स तो खुले रहते ही है, लेकिन इसी के साथ कुछ घर-परिवारो में व्यक्ति की कमी के कारण उन तक दवाएं सही समय पर नही पहुँच पाती जिसका ध्यान रखते हुए। सरकार ने राज्य के सभी जिलों के मेडिकल स्टोर्स की सूची क्रमानुसार जारी कर दी है जिसमे मेडिकल स्टोर्स का नाम मोबाइल नम्बर एवम संचालक का नाम दिया हुआ है। जिनसे आप व्हाट्सएप्प एवम फोन करके घर पहुँच दवाइयां मंगा सकते हैं।
देखिये रायगढ़ मेडिकल स्टोर्स की सूची:-
आप अपनी सुविधानुसार इस सूची को डाऊनलोड कर सकते है…
https://chat.whatsapp.com/LG7AnYeyxJnCNvRAdKB1bH