Corona effect : 31मार्च तक जेल बंदियों से मुलाकात पर पाबंदी।
गरियाबंद। जेल में कोरोना वाइरस के संभावित संक्रमण एवम फैलाव को रोकने के लिए अतिरिक्त महानिदेशक जेल एवम सुधारात्मक सेवायें छ ग रायपुर द्वारा 31मार्च तक बंदियों के उनके परिजनों से जेल में मुलाकात प्रतिबंधित कर दी गई है।
इस आदेश के कड़ाई से पालन के लिए आदेश की प्रतिलिपि जेल के बाहर चस्पा की गई है। अमूमन छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जेलों में बंदियों से परिजनों के मिलने पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं, उपजेल गरियाबंद के मेन गेट के बाहर हाथ धुलाई के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था कर दी गई है। जेल स्टाफ सहित पेशी से लौटे बंदियों को साबुन से हाथ धोकर ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है।
जानकारी के अभाव में आज दूर दराज से मुलाकात के लिए आये कई ग्रामीणों को वापस लौटना पड़ा। कोचबाय, मदनपुर, साथ ही देवभोग क्षेत्र के ग्रामीण आज अपने परिजनों से मुलाकात के लिए आये थे, सभी को मायूस होना पड़ा।