सरपंच चुनाव : काठाडीह में कांटे की टक्कर।
रायपुर (hct)। राजधानी रायपुर के सरहद से लगे, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय से सटे ग्राम पंचायत काठाडीह में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में सम्पन्न होने वाले दिनांक 03 फरवरी 2020 को जो मतदान होना है और उसका जो परिणाम आएगा वह तो वक्त ही बताएगा लेकिन ग्रामीण मतदाताओं का रुझान कुछ और ही बयान कर रहा है।
ग्राम पंचायत काठाडीह में हर पंचायत चुनाव की भांति इस बार भी सरपंच पद के लिए दो प्रत्याशी समर में है। साहू समाज से त्रिवेणी नरेंद्र साहू जिनका चुनाव चिन्ह काँच का गिलास है और बैलेट पेपर में दूसरे क्रमांक पर है।
आपको बता दें कि श्रीमती त्रिवेणी नरेंद्र साहू, की शिक्षा अर्थशास्त्र में एमए की डिग्रीधारी होने के साथ-साथ बीएड और डीएड की शिक्षा भी प्राप्त कर चुकी हैं। पढ़ी-लिखी होने के साथ ही वे मिलनसार और जुझारू भी हैं।
“हाईवे क्राइम टाईम” से रुबरु हो उन्होंने बताया कि सरपंच पद पर चुनाव जीतने के बाद गाँव का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी, मूलभूत सुविधाओं में किसी भी किस्म की कोताही स्वीकार नहीं होगी और ग्रामीणों से हर मुद्दों पर विचार विमर्श कर उसका निराकरण किए जाने की बात उन्होंने कही।