राज्य वीरता पुरस्कार , गरियाबंद जिले से बहादुर बालक राहुल पटेल चयनित।
26 जनवरी को होगा सम्मान
गरियाबंद। राज्य वीरता पुरस्कार जूरी की बैठक में राज्य के चार बच्चों का चयन राज्य वीरता पुरस्कार 2019 – 20 के लिए किया गया है। इन चार बहादुर बच्चों में गरियाबंद जिले के ग्राम चौबेबांधा तहसील राजिम निवासी 12 वर्षीय राहुल पटेल पिता मंगलुराम पटेल का भी चयन वीरता पुरस्कार के लिए किया गया है, इन्हें आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के कर कमलों से 15 हजार नगद ,प्रशस्ति पत्र, व मैडल प्रदान कर पुरुस्कृत किया जाएगा।
राहुल पटेल की बहादुरी
17 अक्टूबर 2019 गुरुवार ग्राम चौबेबाधा के शीतला तालाब रंगमंच के पास खेलते हुए बारह वर्षीय राहुल पटेल पिता मंगलुराम पटेल ने तालाब में एक छोटे बच्चे को डूबते देखा, जो बचने के लिए हाथ पैर मार रहा था, स्थिति को समझते ही राहुल ने करीब 150 मीटर तक दौड़ लगाई और अपनी जान की परवाह किये बगैर तालाब में छलांग लगा दी, राहुल को तैरना आता था, इसिलये वह डूब रहे दो वर्षीय बालक दानेश्वर यादव पिता पीलूराम को तालाब से बाहर खींच लाया।
चौबेबांधा के ही निवासी पीलूराम यादव का पुत्र दानेश्वर खेलते हुए तालाब तक आ पहुंचा था और तालाब में गिर गया था, जब तक राहुल की नजर उस पर पड़ी तब तक वह 15 से 20 फ़ीट गहराई वाले तालाब में करीब दस फ़ीट दूर तक जा पहुंचा था, किन्तु राहुल की हिम्मत से उसकी जान बच गई। ग्राम वासियो ने राहुल के इस साहसिक कार्य की प्रशंसा की और गांव के ही रंगमंच पर ग्रामीणों ने राहुल का शाल श्रीफल व नगद राशि से सम्मान किया गया।
राहुल गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्य समारोह में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के हाथों सम्मानित होगा।