Chhattisgarh
सात वर्ष ,10 माह , में केवल 25 दिन स्कूल में उपस्थित हुई ये शिक्षिका।
जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक में बर्खास्तगी का प्रस्ताव
गरियाबंद। जिले की शिक्षा व्यवस्था किस कदर चरमराई हुई है, उपरोक्त शीर्षक से पाठकों को पता चल रहा होगा। अब इतने वर्षों बाद प्रशासन की आंख खुलना भी अपने आप मे बड़ा आश्चर्य है। अब जाकर इस शिक्षिका के विरुद्ध इस लंबी अनुपस्थिति के लिए स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक में आज शुक्रवार इस शिक्षिका के विरुद्ध बर्खास्तगी का प्रस्ताव पारित हुआ है।
विदित हो कि मैनपुर जनपद वैसे भी फर्जी शिक्षा कर्मी भर्ती को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चित रही है। इसी जनपद के भाटीगढ़ पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक पंचायत श्रीमती रुचि मिश्रा की स्कूल में वर्षो तलक अनुपस्थित लगातार चर्चा का विषय रही है, अब तक कोई कार्यवाही क्यों नही की जा रही थी, ये सवाल भी उठ रहे हैं।