15 वर्षों के बाद ग्राम खोरदो को मिला अपना राशन दुकान।
सरपंच उत्तरा मरकाम की पहल, ग्रामीणों ने जताया आभार ...

गुरुर (बालोद) hct : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुफ्त राशन योजना का लाभ अब ग्राम पंचायत अकलवारा के आश्रित ग्राम खोरदो के ग्रामीणों को अपने ही गाँव में मिलने लगा है। वर्षों से चल रही ग्रामीणों की माँग आखिरकार पूरी हो गई है। यहाँ नया राशन दुकान खोले जाने से न केवल ग्रामीणों को राहत मिली है, बल्कि इसे लेकर पूरे गाँव में उत्साह और खुशी का माहौल है।
गौरतलब है कि मुफ्त राशन योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रत्येक माह बीपीएल कार्ड के आधार पर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। इसका उद्देश्य कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना और उन्हें खाद्य सुरक्षा की गारंटी देना है।
दूर-दराज़ गाँव जाने की मजबूरी खत्म
अब तक ग्राम खोरदो के निवासियों को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए दूरस्थ गाँवों तक जाना पड़ता था। राशन सामग्री लेने के लिए उन्हें घंटों का समय, अतिरिक्त किराया और कई बार कठिन परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों के मुताबिक, यह समस्या पिछले लगभग 15 वर्षों से बनी हुई थी। इस बीच कई बार मांग उठाई गई, लेकिन समाधान नहीं हो पाया था।
ग्राम पंचायत अकलवारा की सरपंच उत्तरा मरकाम ने ग्रामीणों की इस तकलीफ को गंभीरता से लेते हुए पहल की और शासन-प्रशासन के सहयोग से ग्राम खोरदो में नया राशन दुकान खोला गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह कदम उनके जीवन को आसान बनाने वाला साबित होगा, क्योंकि अब उन्हें राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए दूसरे गाँवों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
गाँव में हर्ष का माहौल
गाँव के बुजुर्गों ने भी इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया और कहा कि वर्षों से लंबित इस मांग के पूरा होने पर उन्हें अपार खुशी हुई है। वहीं, महिलाओं ने कहा कि पहले उन्हें छोटे बच्चों को छोड़कर दूर-दराज जाना पड़ता था, जो बेहद कठिन था। अब गाँव में ही दुकान खुलने से समय और श्रम की बचत होगी।
इस उपलब्धि के लिए ग्रामीणों ने सरपंच उत्तरा मरकाम का तहेदिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके नेतृत्व में ग्राम खोरदो को यह सुविधा मिलना गाँव के विकास की दिशा में बड़ा कदम है।

