गोड्डा में विजयादशमी की रात आदिवासी किशोरी से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
बोआरीजोर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीनों युवकों को जेल भेजा

बोआरीजोर (गोड्डा)। झारखंड के गोड्डा जिले में विजयादशमी की देर रात एक नाबालिग आदिवासी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बोआरीजोर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।
मामला विजयादशमी की रात का है, जब ललमटिया से मेला देखकर अपने घर लौट रही किशोरी के साथ तीन युवकों ने रास्ते में रोका और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर बोआरीजोर थाना में मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय राकेश टुडू, 26 वर्षीय उमेश टुडू और 24 वर्षीय जोहन बेसरा के रूप में हुई है, जो सभी रामकोल गांव के निवासी हैं। पुलिस ने तीनों को तत्काल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।