Crime
Dehradun Crime: सामूहिक नहीं एक युवक ने किया था रायपुर जंगल में दुष्कर्म, दो विवेचक और चार तकनीकी टीम करेगी जांच
Dehradun Crime देहरादून में युवती से दुष्कर्म मामले में एसएसपी अजय सिंह ने जांच के लिए अलग टीम बनाई है। टीम में दो महिला उप निरीक्षक शामिल हैं। तकनीकी सहायता के लिए एसओजी से पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गवाहों से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है जबकि दो अन्य को छोड़ दिया गया है।
- विवेचना के लिए अलग टीम गठित करते हुए दो महिला उप निरीक्षकों को किया नियुक्त
- पुलिस व मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयानों में पीड़ित ने एक ही आरोपित का नाम लिया
देहरादून। Dehradun Crime: रायपुर क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म मामले में एसएसपी अजय सिंह ने विवेचना के लिए अलग टीम गठित करते हुए दो महिला उप निरीक्षकों को नियुक्त किया है। मुकदमे में विवेचना में तकनीकी सहायता के लिए एसओजी से पुलिस कर्मियों को नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने व घटना से संबंधित सभी गवाहों से साक्ष्य संकलन के लिए अलग से चार तकनीकी टीमों का गठन किया गया है। वहीं दुष्कर्म के एक आरोपित अभिषेक निवासी नारायणपुर रायपुर को जेल भेज दिया। वहीं दो आरोपित की संलिप्तता सामने न आने के चलते छोड़ दिया गया।