Crime
साइबर अपराधी के जाल में फंसा छात्र।
बोला- काश, पिता की मान लेता बात तो नहीं लगती 18 लाख की चपत
HIGHLIGHTS
- व्यापार में निवेश का झांसा देकर बीसीए के छात्र को ठगा
- पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाने की पुलिस ने लिखा केस
प्रयागराज में एक बीसीए छात्र साइबर अपराधियों के जाल में फंस गया और उसने अपने पिता की गाढ़ी कमाई के 18 लाख रुपये गंवा दिए। छात्र ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस जांच कर रही है। इसी तरह शाहगंज में एक व्यक्ति ने दोस्ती करके दूसरे व्यक्ति से सवा तीन लाख रुपये ऐंठ लिए और पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।
प्रयागराज। काश! पिता की बात मान लेता और अपनी जिद छोड़ देता तो 18 लाख रुपये की चपत नहीं लगती। साइबर अपराधी के जाल में फंसे बीसीए के छात्र सौरभ शुक्ला ने न सिर्फ अपने पिता की गाढ़ी-कमाई गंवाई, बल्कि कर्ज में भी डूब गया। ठगी का शिकार हुए छात्र ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
बताया गया है कि तिलई महमदपुर मऊआइमा निवासी राकेश कुमार शुक्ला का बेटा सौरभ शुक्ला युनाइटेड कालेज में बीसीए का छात्र है। उसने वजीफा के लिए एसबीआइ नैनी में खाता खुलवाया था। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 21 अप्रैल 2024 को एक अनजान नंबर से काल आई।