जबलपुर के गढ़ा में घर लौट रहे युवक पर किया तलवार से वार, मेडिकल में मौत
मध्य प्रदेश में जबलपुर के गढ़ा के चिकनी कुआं में 16 सितम्बर की देर रात मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने युवक पर जान लेवा हमला किया था। गंभीर अवस्था में मेडिकल में भर्ती कराया गया था। राहुल की मौत होने के बाद पुलिस ने मामले में हत्या की धाराएं बढ़ाईं। फरार दीपू का पता लगाया जा रहा है।
जबलपुर (Jabalpur Crime)। गढ़ा थाना क्षेत्र के चिकनी कुआं इलाके में हुई तलवारबाजी में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को शव का पीएम कराया और स्वजन को सौंपा। मामले में आरोपितों पर दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में हत्या की धाराएं बढ़ाई गई है।
हमले में राहुल को गंभीर चोटें आईं
गढ़ा पुलिस ने बताया कि रंजिश के चलते गढ़ा चिकनी कुआं निवासी राहुल बाल्मीक उर्फ काला (22) 16 सितम्बर को कहीं जा रहा था। तभी उसे रास्ते में जितेन्द्र दाहिया उर्फ मोना, महेन्द्र दाहिया उर्फ मुंगी और दीपू अहिरवार ने रोक लिया। आरोपितों ने उस पर तलवार और लाठियों से वार किया। हमले में राहुल को गंभीर चोटें आईं।
जितेन्द्र और महेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
गंभीर हालत में राहुल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इधर पुलिस ने मामले में आरोपितों पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया। जितेन्द्र और महेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर उपचार के दौरान अस्पताल में भर्ती राहुल की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने मामले मे हत्या की धाराएं बढ़ाईं। फरार दीपू का पता लगाया जा रहा है।
तिलवारा में एम्बुलेंस चालक पर चाकू से हमला
तिलवारा में रविवार रात तीन बदमाशों ने एक एम्बुलेंस चालक पर चाकू से हमला कर किया। वहीं गोरखपुर में भी चाकूबाजी की वारदात हो गई। दोनों मामलों में घायलों का उपचार करवाते हुए पुलिस ने आरोपितों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दोस्त के साथ बाइक से घर जा रहा था
तिलवारा पुलिस ने बताया कि तिलवाराघाट निवासी यश राजपूत (21) निजी अस्पताल में एम्बुलेंस चालक है। रविवार रात वह दोस्त सतीश राजपूत के साथ बाइक से घर जा रहा था। वह शास्त्री नगर चौराहे के पास पहुंचा इसी बीच स्कूटर सवार तनिष्क रजक, हर्षित शुक्ला और समीर दुबे ने उसकी बाइक के बाजू में बाइक लगाई। तीनों ने यश को बाइक रोकने को कहा।
तीनों ने उससे शराब पीने के लिए रुपये मांगे
यश ने बाइक रोकी,तो तीनों ने उससे शराब पीने के लिए रुपये मांगे। यश ने इंकार किया, तो आरोपितों ने उस पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किए और वहां से भाग निकले। इधर गोरखपुर पुलिस ने बताया कि रामपुर निवासी दीपक सेन (27) पुट्टी का काम करता है। रविवार रात वह घर पर था। तभी क्षेत्र का लल्ला वहां पहुंचा और रुपए मांगे। दीपक ने इंकार किया, तो लल्ला ने उस पर चाकू से वार किया और भाग निकला।