Crime
Cyber Crime: कूलर-फैन की शिकायत के बहाने डाउनलोड कराया APP, फिर इलेक्ट्रिक दुकानदार के खाते से उड़ा लिए 48 हजार रुपये
कानपुर जिले के फतेहपुर से एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने एक दुकानदार को निशाना बनाया और उसके खाते से 48 हजार रुपये निकाल लिए। ठग ने कूलर फैन की शिकायत दर्ज कराने के बहाने एक एप डाउनलोड कराया और फिर फोन-पे के जरिए पैसे निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

- ठगों ने कूलर कम्प्लेन के बहाने खाते से निकाले 48 हजार रुपये
- ऑनलाइन कंप्लेन के बहाने डाउनलोड करवाया एप
फतेहपुर। कूलर फैन की कम्प्लेन दर्ज कराने के बाद कॉलर ने इलेक्ट्रिक दुकानदार को कॉल कर एक एप भेज डाउनलोड करने को कहा। दुकानदार ने उक्त एप को डाउनलोड किया। इसके बाद फोन-पे द्वारा इन्डसलेंड बैंक से 48 हजार रुपये निकल गए।
पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के विरुद्ध सूचना प्रोधौगिकी संशोधन अधिनियम के तहत धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।