Crime
Noida Crime: गर्लफ्रेंड की बेवफाई झेल नहीं पाया शख्स, प्रपोज से इनकार तो शख्स ने उठाया खौफनाक
दादरी के रूपबास गांव कॉलोनी में एक युवक ने प्रेम प्रसंग में असफलता के कारण आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोर मुकुट के रूप में हुई है। वह अपने चचेरे भाइयों के साथ किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक का गांव में कोई विवाद चल रहा था।

- नोएडा के रूपबास गांव कॉलोनी के युवक ने गले में रस्सी का फंदा लगाकर किया सुसाइड
- शख्स का चल रहा था प्रेम-प्रसंग, रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मानसिक तनाव में था युवक
दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र स्थित रूपबास गांव कॉलोनी के युवक ने गले में रस्सी का फंदा लगाकर पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के स्वजन को सूचित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार रूपबास गांव कॉलोनी में चचेरे भाईयों के साथ किराए के मकान में रहने वाला मोर मुकुट मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार सुबह वह ड्यूटी जाने के लिए तैयार नहीं मिला तो भाइयों ने कमरे में जाकर देखा तो उसका शव पंखे पर लटका मिला। भाइयों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजन को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।