Crime
अमृतसर के निजी बैंक में दिनदहाड़े डकैती, फिल्मी स्टाइल में आए 5 नकाबपोश और महज तीन मिनट में लूटे 24 लाख
Amritsar HDFC Bank Robbery अमृतसर और लुधियाना के जगराओं में दिनदहाड़े दो बैंक लूट की घटनाओं ने सनसनी फैला दी है। एचडीएफसी बैंक की गोपालपुर शाखा से 5 नकाबपोश लुटेरों ने 24 लाख रुपये लूटे जबकि जगराओं के लम्मे जट्टपुरा गांव में पीएनबी के एटीएम को गैस कटर से काटकर 17.14 लाख रुपये लूट लिए गए। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

- पंजाब के अमृतसर के एचडीएफसी बैंक में डकैती हुई है
- पांच नकाबपोश लुटेरों ने पिस्तौल दिखा गार्ड व बैंक कर्मी बनाए बंधक
- दो बाइक पर आए थे लुटेरे, गार्ड के पास नहीं था कोई भी हथियार
अमृतसर। Amritsar Bank Robbery: पंजाब के अमृतसर में निजी एचडीएफसी बैंक की गांव गोपालपुर में स्थित शाखा के स्टाफ को बुधवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे दो बाइक पर आए पांच नकाबपोश लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर बंधक बनाया और 24 लाख रुपये लूट लिए। वारदात को सिर्फ तीन मिनट में अंजाम दिया गया। लुटेरे बैंक कर्मियों के मोबाइल, लैपटॉप और डीवीआर भी ले गए
बैंक में गार्ड समेत चार लोग थे
जानकारी के अनुसार घटना के दौरान बैंक में गार्ड सहित चार लोग थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कत्थूनंगल मुख्य मार्ग पर स्थित एचडीएफसी बैंक में दोपहर बाद दो बाइक पर पांच नकाबपोश लुटेरे आए। लुटेरों ने बैंक में घुसते ही पिस्तौल दिखाकर गेट पर बिना हथियार के तैनात गार्ड को पकड़ लिया।