दोगुनी रकम करने का लालच देकर करोड़ों रुपये ठगे.. पांच आरोपितों को किया गिरफ्तार
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के अनुसार ठगी के मामले में कुल 4.15 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज की कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है। मामले की जांच की जा रही है।
HIGHLIGHTS
- 4.15 करोड़ रुपये की संपत्ति की सीज।
- एसपी ने पूरे मामले का किया खुलासा।
टीकमगढ़। लस्टीनेस जनहित क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी चिटफंड के पांच आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों को यह जानकारी दी। दरअसल, लस्टीनेस जनहित क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने दोगुनी रकम करने का लालच देकर जिले में लोगों से रुपये जमा कराए और करोड़ों रुपये लेकर कार्यालय बंद कर सोसाइटी से जुड़े लोग गायब हो गए थे।
पुलिस के अनुसार पलेरा के साथ ही सिटी कोतवाली में चार मामले दर्ज हुए और करीब एक करोड़ रुपये की ठगी के मामले दर्ज हो चुके थे, जबकि कई आवेदन पुलिस तक पहुंच चुके हैं। अब पुलिस ने जिला स्तर पर सोसाइटी से जुड़े हुए लोगों काे तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सोसाइटी के मुख्य कर्ताधर्ता की तलाश में अब भी पुलिस लगी हुई है।