Crime
मां की डांट के बाद इकलौते लाल ने उठाया खौफनाक कदम, अब घर में पसरा मातम
Palwal Suicide Case हरियाणा के पलवल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर मां की डांट की वजह से उसके 16 साल के बेटे ने सुसाइड कर लिया। वह अपनी का इकलौता बेटा था। उसके पिता की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया।

- रवि दसवीं कक्षा में करता था पढ़ाई।
- घटना के समय मां गई थी काम पर।
पलवल। पढ़ाई के लिए मां की डांट से नाराज होकर 16 वर्षीय इकलौते बेटे ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शहर थाना पुलिस (Palwal Police) ने मामले में बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है।
घर में मां और बेटे ही रहते थे
मृतक के मामा अजीत के अनुसार उसकी बहन कश्मीरी शहर की श्याम नगर कालोनी में अपने 16 वर्षीय बेटे रवि के साथ रहती थी। कश्मीरी के पति प्रेमपाल की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। घर में कश्मीरी और उसका पुत्र रवि ही रहते थे।