ChhattisgarhConcern
ट्रेजरी सर्वर में ”मुख्य शीर्ष 2245 प्राकृतिक विपदा, नही खुल रहा 6-4 की आर्थिक सहायता के लिए भटक रहे है लोग !

गरियाबंद। मार्च माह में राज्य शासन का खजाना खाली होने की जानकारी सुर्खियों में थी, देश के इतिहास में ये पहला अवसर था जब किसी राज्य का खजाना खाली हो गया हो, कोषालय का सर्वर 22 जनवरी से डाउन था। तत्समय जनप्रतिनिधियों का आरोप था की जानबुझकर ई-कोष की वेबसाइट में सर्वर प्राब्लम बताया जा रहा है। उस समय राजधानी रायपुर स्थित मुख्यालय से ही सर्वर बंद होने की जानकारी मिल रही थी।
