एसईसीएल चिरमिरी : विजय वेस्ट और रानी अटारी खदानों में मंडरा रहा है कोरोना के खतरे।
*दीपेंद्र शर्मा।
कोरबा-कोरिया के बॉर्डर सील होते हुए भी बसों को दी गई परमिशन ! रानी अटारी के आसपास के लोग कटघोरा आवागमन निश्चित रूप से करते ही होंगे, जिससे की कर्मचारियों के संपर्क में आने की सम्भावना है। कोरबा कटघोरा से रानी अटारी विजय वेस्ट की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है, फिलहाल कटघोरा में लगातार कोरोना वायरस के मरीज की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती चली जा रही है और एसईसीएल कर्मचारियों को संक्रमण का खतरा हो सकता है। जो कि रानी अटारी विजय वेस्ट में काम करने वाले लोग चिरमिरी के विभिन्न स्थान पर उनकी बस उन्हें छोड़ती है, जिससे चिरमिरी में संक्रमण बढ़ने का खतरा हो सकता है।
शासन इस ओर ध्यान दें और एसईसीएल अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का ख्याल रखें covid19 के बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत एसईसीएल को अपने कर्मचारियों की जांच करानी चाहिए और फिलहाल जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक कर्मचारियों को एसईसीएल, रानी अटारी और विजय वेस्ट न भेजें। एहतियात की दृष्टि से कलेक्टर कोरिया को तत्काल संज्ञान लेते हुए ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है।
https://chat.whatsapp.com/JxPycU2Y8e80e5eAjsfBot