Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

ChhattisgarhNational

कोरोना के मजहबी कनेक्शन का असर अब छत्तीसगढ़ में, मुख्यमंत्री ने बरता एहतियात 101 लोगो पर निगरानी..पढ़े पूरी स्टोरी!!

HCT:रायपुर।इसलामिक संस्था तबलीगी जमात के निज़ामुद्दीन स्थित मुख्यालय में यहां 13-15 मार्च तक बड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।बताया गया है कि इसमें 2000 लोग शामिल हुए थे।पॉजिटिव पाए गये सभी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। भारत के अलग-अलग राज्यों सहित विदेशों से भी लोग इसमें शामिल हुए थे।कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रुके 18 और लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। सोमवार को तबलीगी जमात के 85 मौलानाओं को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनमें से 6 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।इसके बाद इन लोगों को हरियाणा के झज्जर स्थित एम्स अस्पताल में शिफ़्ट कर दिया गया था।

इस तरह अब तक यहां रुके 24 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ चुका है। लेकिन इनकी करनी का नतीजा देशभर में लोग भुगत रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल हुए 10 लोगों की अब तक कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। मरने वाले लोगों में से 9 भारतीय थे और एक विदेशी नागरिक था। भारतीयों में से 6 तेलंगाना के थे और 1-1 शख़्स तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर का था। 19 विदेशी नागरिकों का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। यह मामला सामने आने के बाद जमात के मुख्यालय को सील कर दिया गया है।

फ़ाइल फ़ोटो

इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जमात से वापस आये हुए व्यक्तियों को होम कोरोटाइन व आसोलेशन में रखा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके प्रदेश की जनता को बताया कि छत्तीसगढ़ में लौटे 101 लोगो मे से 32 लोगो को होम कोरोटाइन तथा 69 लोगो को आइसोलेशन में रखा गया है।मेडिकल स्टाप की टीम व स्वास्थ्य अमला लगातार इन व्यक्तियों पर नज़र बनाये हुए है।

तेज व सटीक न्यूज़ अपडेट्स अपने व्हाट्सएप्प पर अगर आप पाना चाहते है तो नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करके जॉइन करे हमारे ग्रुप को

https://chat.whatsapp.com/IYo6XeRExzY3GE5iQ6LdGv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page