चेंबर ऑफ कॉमर्स का व्यापारी बंधुओं से निवेदन : प्रकाश रोहरा।

रियाबंद। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, गरियाबंद के जिलाध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रकाश चंद रोहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष रजुभाई भाई मेमन, जिला उपाध्यक्ष विनय दासवानी, युवा जिला अध्यक्ष रिजवान मेमन के द्वारा मिलकर संयुक्त रूप से जिला गरियाबंद के समस्त व्यापारियों से अपील किया है।

चेंबर ऑफ कॉमर्स जिला गरियाबंद के जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा व अन्य पदाधिकारियों ने जिला के समस्त व्यापारी बंधु बंधुओं से निवेदन करते हुए अपील में कहा है कि देश पर आई विपदा “कोरोना” वायरस के दृष्टिगत सभी व्यापारी भाई आवश्यक वस्तु एवं खाद्यान्न को उचित मूल्य पर बेचे, कृपया जमाखोरी और कालाबाजारी की आंच से खुद को बचते हुए जिले की शान बरक़रार रखें।

शासन के निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए जनता का खुले दिल से इस समय सहयोग करें। दुकानों में अनावश्यक भीड़ न लगने दें, डिस्टेंस का पालन करें एवं आवश्यक वस्तुओं को लाने ले जाने की सुविधा हेतु परिवहन के लिए शासन के द्वारा पास दिया जा रहा है जिसके लिए शासन के द्वारा नियुक्त सम्बंधित अधिकारीयों से आप संपर्क कर सकते हैं एवं जनता को हतोत्साहित करे कि लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करते हुए सावधानी बरते एवं अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले, बिना काम के बाहर ना निकले एवं पूर्ण रूप से शासन को सहयोग करें। साथ ही सभी जनता से भी अपील करें।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *