HCT:रायपुर। मिल रही जानकारी के अनुसार अब छत्तीसगढ़ में कोरोना धनात्मक लोगो की संख्या बढ़कर 7 हो गयी है।रायपुर में एक और नया मामला सामने निकालकर है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने इस नए मरीज की पुष्टि की है। बता दे यह मरीज रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके से 21 वर्षीय है। इस तरह अब प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हो गयी है।
रायपुर-4, राजनांदगांव-1, बिलासपुर-1, दुर्ग-1