Big Breaking : घूस लेते महिला पटवारी हुई गिरफ्तार, एन्टी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों धर दबोचा।
HCT:रायगढ़। खरसिया में ऋण पुस्तिका दुरुस्त करवाने के एवज में 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी कुमारी सुमित्रा सिदार को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही बिलासपुर ACB टीम ने की है।
आपको बता दे कि संजय साहू पिता लखन साहू ग्राम बड़ेदेवगांव ने 3 मार्च को लिखित शिकायत उप पुलिस अधीक्षक एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत की थी जिसमें स्वयं एवं दो नाबालिग भाइयों के नाम से गांव में जमीन खरीदना व ऋण पुस्तिका होना बताया था।
अब तीनों भाइयों बालिका हो जाने से ऋण पुस्तिका में दुरुस्त करने अपने गांव के पटवारी कुमारी सुमित्रा सिदार पटवारी हल्का नंबर 16 ग्राम बरेली से संपर्क करने पर ऋण पुस्तिका को दुरुस्त करने के एवज में 4000 रुपयों की मांग करना बताया गया। उक्त शिकायत पत्र की साथ वॉइस रिकॉर्डर देकर सत्यापन कराया गया था जो कि जांच में सही पाया गया।
आज गुरुवार 14 मई को ट्रेप कार्यवाही करते हुए महिला पटवारी कुमारी सुमित्रा सिदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवाराण अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया।
https://chat.whatsapp.com/LZgTx64hN5PCneiUMmPV1q