रायगढ़ hct desk। लैलूंगा क्षेत्र के जंगल में 2 अलग-अलग स्थानों में वीभत्स लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। फ़िलहाल, दोनों लाशों की शिनाख्त नहीं हो पाई है इसलिए पुलिस गुत्थी सुलझाने में उलझी हुई है। आशंका है व्यक्त की जा रही कि; दोनों लाशों में एक की हत्या के बाद जलाया गया होगा तो वहीं दूसरी लाश के पीछे आशंका जताई जा रही है कि लकड़ी काटने के दौरान उसकी भी जान चली गई। पसोपेश की इस स्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। मर्ग कायम किया जा रहा था कि एक और लाश मिलने से होश फाख्ता हो गए उक्त संबंध में उपनिरीक्षक बीएस पैकरा ने मीडिया को बताया कि लैलूंगा से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पोकडेगा से लगे जंगल में गए ग्रामीणों के पैरों तले जमीं उस वक्त खिसक गई जब उन्होंने सुनसान स्थान में एक ऐसी लाश देखी जो अधजली थी ! पोकडेगा जंगल में लावारिस लाश की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने प
Read MoreVineet Sharma
2017 से पत्रकारिता की शुरुआत की, पढ़ना और लिखना शौक,त्वरित घटनाक्रम,राजनीतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों पर सहजता और सटीकता से समाचार लेखन, राष्ट्रीय डिजिटल मीडिया NEWJ के लिए सिटी रिपोर्टिंग की भी जिम्मेदार, रायगढ़ जिले में हाईवे क्राइम टाइम के जिला ब्यूरो चीफ के पद पर नियुक्त।
अधिवक्ता संघ रायगढ़ की भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुई मुहिम, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने लिया संज्ञान।
रायगढ़ (Raigarh News) : अधिवक्ता संघ रायगढ़ की भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुई मुहिम में अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने संज्ञान ले लिया है, और उसकी ओर से रायगढ़ के अधिवक्ताओं पर फर्जी धाराएं लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने की बात पर कड़ी आपत्ति जताते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डीजीपी जुनेजा को पत्र लिखा है। इस पत्र में बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि; रायगढ़ के अधिवक्ताओं पर दर्ज किया गया झूठा मुकदमा तत्काल वापस लिया जाए। अधिवक्ताओं पर दर्ज किए गए f.i.r. में बिना आधार के केवल प्रशासनिक दबाव के चलते पुलिस की ओर से एट्रोसिटी एक्ट लगाए जाने पर भी बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। पत्र लिखते हुए यह कहा गया है कि तत्काल ही छत्तीसगढ़ सरकार और प्रदेश के डीजीपी नियम विरुद्ध किए गए f.i.r. को वापस ले। छत्तीसगढ़ की सरकार यदि होश में नहीं आई तो ह
Read Moreरायगढ़ (छत्तीसगढ़) hct : चक्रधर नगर थाना क्षेत्र से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दो सगी बहनों ने सगी बुआ की टांगी से सिर में मार कर हत्या कर दिए है। पुलिस ने दोनों नाबालिक बहनों को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय भेज दिया है। घटना थाना क्षेत्र के ग्राम निरंजनपुर-सपनाई की है। जहां बीती रात दो सगी बहनों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि बुआ तुलसी भाठ पिता स्व. हरी प्रसाद भाठ उम्र 35 वर्ष निवासी निरंजनपुर-सपनई पंचायत नटवरपुर (मृतिका) अविवाहित थी, इन्ही के साथ इनके घर पर रहती थी जो इन्हें उसके मोबाइल पर पढ़ाई के लिए व दोस्तों से बात करने के लिए मना करती थी। योजनाबद्ध तरीके से सो रही बुआ पर टंगिया से वार कर किए हत्या ! दोनों बहनों ने शाम को ही कर रखी थी पूरी प्लानिंग बालिका बताई कि बीते 3 फरवरी को सुबह बुआ तुलसी को बिना बताए उसका मोबाइल स्कूल लेकर गई थी।
Read Moreरायगढ़ hct: जिले में युवती को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल बीते 1 फरवरी को युवती ने लैलूंगा थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके मुताबिक दुष्कर्म के आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नरेन्द्र यादव निवासी थाना क्षेत्र लैलूंगा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । पीड़ित युवती ने थाना लैलूंगा में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका नरेन्द्र यादव से जान पहचान था, जब कभी नरेन्द्र मिलता तो शादी तुमसे शादी करूंगा कहता था । उसकी बातों पर विश्वास कर घर में बिना बताये दिन बीते 04 दिसम्बर को नरेन्द्र के साथ मोटर सायकल पर चली गई । जहाँ नरेन्द्र यादव रायगढ़ के ही अपने किसी परिचित के घर ले जाकर युवती को रखा हुआ था । उसके कुछ दिन बाद पूंजीपथरा क्षेत्र में किराया मकान लेकर 10 जनवरी तक रखा था, जहां जल्द ही शादी कर लेंगे कहकर शारीरिक
Read Moreसन 2013 में एक फिल्म आई थी "फटा पोस्टर निकला हीरो" अब छत्तीसगढ़ की राजधानी में "हटा सावन की घटा" के तर्ज पर पोस्टर {दौर} वार "poster stretch" देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के तथाकथित सुप्रीमो का राजधानी आगमन है, इस मौके पर 'वनवासी पार्टी' ने जमकर मीडिया संस्थानों पर न्योछावर लुटाई है। समूचा रायपुर स्वागतोत्सुकों के मुखड़ों के साथ फलैक्स - पोस्टरों से अटा पड़ा है मगर जिस वरिष्ठ और कद्दावर नेता के दौलत से कुर्सी हासिल करने वाले अहसान फरामोश लोग उनकी पोस्टर को हटाकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं ! Raipur hct : छत्तीसगढ़ में 15 साल का वनवास काटने के बाद ऐतिहासिक बहुमत के साथ सत्ता में आई कॉन्ग्रेस में सियासी हालात कुछ ठीक नहीं है। साडे 3 साल बीत चुके हैं मगर हालात अब भी वही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बारे में कहा जाता है कि यहां कांग्रेस को विपक्ष की जरूरत नहीं है। कांग्रेसी ही कांग्रेसी की बखियां उ
Read Moreपरिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवती के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला किया पंजीबद्ध। रायगढ़ (hct)। थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अन्तर्गत रहने वाले एक नाबालिग लड़के के परिजनों द्वारा सारंगढ़ क्षेत्र की युवती पर उनके बच्चे को गलत कामों के लिये उकसाने तथा घर छोड़कर उसके पास भागकर आने के लिए दबाव बनाने जैसी शिकायत; बाल कल्याण समिति रायगढ़ में की गई थी। शिकायत की काउंसलिंग पश्चात अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा युवती पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के लिये प्रतिवेदन भेजा गया था जिस पर चक्रधरनगर थाना पुलिस ने आरोपिया के विरूद्ध धारा 108 भादवि एवं 11 (3) (4),12 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामलें में मिली जानकारी के मुताबिक बालक के परिजन नवम्बर 2020 में युवती को ऑफिस कार्य के लिये रखा गया था। इस सिलसिले में युवती का इनके घर भी आना - जाना होता था। इसी दरम्यान घर के नाबालिग बच्
Read More15 साल की लड़की को लेकर भागा 18 साल का लड़का जांजगीर-चाम्पा (hct - desk)। अपहरण एवं बलात्कार के 18 साल के आरोपी को पुलिस ने झारखंड बार्डर से गिरफ्तार किया है। मामला नगरदा थाना क्षेत्र का है। आरोपी लड़के पर 15 साल की लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने दोनों को साइबर सेल की मदद से ट्रेस किया। लड़की करीब एक सप्ताह पहले घर से गायब हो थी। इसके बाद परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया था। लड़का और लड़की दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। लड़की का मेडिकल कराने के साथ ही बयान लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और पॉक्सो में मामला दर्ज किया है। थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिक युवती बिना बताये कही चली गई। इस रिपोर्ट पर थाना नगरदा में गुम इंसान कायम कर बालिका के नाबालिक होने से अप०क्र0 77 / 2021 धारा 363 भादवि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अपहृ...
Read Moreआरोपी के ठिकानों पर छाल टीआई व स्टाफ लगातार दे रहे थे दबिश। रायगढ़। छाल थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले एवं स्टाफ द्वारा दुष्कर्म के फरार आरोपी यमकुमार राठिया को उसके गांव बर्रा आने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया है, आरोपी माह काफी समय से गिरफ्तारी के भय से लुक छिप रहा था। जानकारी के अनुसार दिनांक 21.04.2021 को थाना छाल में युवती द्वारा ग्राम बर्रा निवासी यमकुमार राठिया पिता रामायण राठिया (24 साल) के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर आवेदन पत्र पर अप.क्र. 83/2021 धारा 376, 506 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। युवती के अनुसार यमकुमार राठिया हाटी में वनरक्षक के पद पर कार्यरत है, जिससे वर्ष 2018 में उससे जान परिचय हुआ था। यमकुमार राठिया का परिवारजनों से जान पहचान होने से; घर आकर शादी का प्रस्ताव रखा। उसके बाद से घर
Read Moreबालोद (hct)। घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.05.2021 को ग्राम कुम्हली के फणीन्द्र चंद्राकर एवं ग्रामीणों द्वारा लगभग रात्रि 10:30 बजे साखेंद्र साहू को सोसाइटी से अपने पिक अप में 50 कट्ठा धान ले जाते हुए पकड़ा गया पकड़े जाने पर साखेन्द्र के द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया जिस पर गांव वालों ने उसे डायल 112 की मदद से थाना लेकर आए और धान की चोरी का रिपोर्ट लिखवाया गया। घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिए जाने पर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया गया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दुर्ग ग्रामीण श्री अनंत साहू एवं SDOP पाटन श्री आकाश राव गिरेपुंजे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी रानीतराई निरीक्षक व्ही प्रभा राव द्वारा थाना रानी तराई में अपराध क्रमांक 128/2021 धारा 379 भारतीय दंड विधान कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचन
Read Moreहॉस्टल वार्डन का बेटा और उसके दोस्त के खिलाफ मामला हुआ दर्ज !! जशपुर। जशपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जिले के सन्ना में हॉस्टल अधीक्षिका के पुत्र और उसके दोस्त ने दो नाबालिग को हॉस्टल में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। मामला सामने आते ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है किशोरियों को शराब पिलाकर अश्लील वीडियो बनाने की कोशिश की गई। क्या है पूरा मामला: पुलिस ने अब आश्रम अधीक्षिका और उसके पति पुत्र और एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना सन्ना गर्ल्स हॉस्टल की है। आरोप है कि, अधीक्षिका प्रशंसा खाखा का पुत्र और उसका एक दोस्त दो नाबालिग किशोरियों को बाईक में बैठाकर गर्ल्स हॉस्टल के अंदर बने किचन में ले गया और वहां उन्होंने किशोरियों से दुष्कर्म का प्रयास किया। इतना ही नहीं दोनो युवकों ने किशोरियों को शराब पिलाने की और उनका अश्लील वीडियो ब
Read More