होली से पहले रायगढ़ में मची शराब की लूट, क्षतिग्रस्त वाहन को लोगों ने लूटा।
रायगढ़ (hct)। शहर के शनिदेव मंदिर रोड में शराब से भरें ट्रक में लगे तिरपाल और रस्सी खंभे में फस जानें से कुछ शराब के काटून ट्रक से नीचे गिरे। वही मौजूद लोगों ने यह सोचा की ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है, जिनके भाग्य में था शराब लेकर चलतें बनें और जो ट्रक में चढ़े थे, भाग्य आजमाने के लिये वो आबकारी पुलिस को देखकर भाग निकले। उनको क्या मालूम की होली में बेचने के लिये शराब का स्टाक आबकारी विभाग ने मंगाया था। लोगों का हुजूम देख कर ट्रक चालाक मौके से फरार हो गया था।
होली के 2 दिन पूर्व मदिरा प्रेमियों के लिए आज शराब की बरसात हो गई । रायगढ़ शनि मंदिर के सामने शराब से भरे ट्रक से शराब प्रेमियों ने जी भर कर शराब की बोतले निकाली। काफी देर तक यह दृश्य शनि मंदिर के सामने दिखाई देता रहा, वहां मौजूद लोग और उस राह से निकलने वाले लोगों ने मन भर कर शराब ले उड़े।
दरअसल बिलासपुर से रायगढ़ के लिए शराब सप्लाई के लिए आने वाले भारी वाहन की दुर्घटना रायगढ़ शनि मंदिर के सामने हो गई। इस दौरान वाहन से शराब की बांटलें गिरने लगी। यह नजारा देख लोगों ने ट्रक के ऊपर चढ़कर शराब की बोतलों को लूटने की होड़ लगा दी। जब यह खबर फैली तो काफी संख्या में लोग वहां आकर शराब भरे वाहन से शराब की बोतलें निकालने लगे, जब इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लिया। तब तक जिन लोगों ने भी जितनी मात्रा में शराब लेना चाहा वहां से लेकर चंपत हो गए…