Crime
Bhopal News: 3 साल की बालिका से दुष्कर्म प्रकरण… जिसे डैडी अंकल बुलाती थी बच्ची, वाशरूम में उसी ने की शर्मनाक हरकत
आरोपित शिक्षक दो साल से निजी स्कूल में कार्यरत है। उसका तलाक हो चुका है। बच्ची लघुशंका के लिए वाशरूम में गई थी, तभी आरोपित ने उसके साथ शर्मनाक हरकत की। इस सनसनीखेज घटना से स्कूल में बच्चों की देखरेख और उन्हें वाशरूम तक ले जाने वालीं आया पर भी प्रश्नचिन्ह उठे हैं।

HIGHLIGHTS
- स्कूल में 13 सितंबर को हुई थी खौफनाक घटना।
- स्कूल में 8वीं कक्षा तक के करीब 150 बच्चे पढ़ते हैं।
- आरोपित शिक्षक का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है।
भोपाल। शहर के एक निजी स्कूल में मासूम बच्ची से दुष्कर्म के संगीन मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। जिस आरोपित शिक्षक ने मासूम के साथ दरिंदगी की थी, बच्ची का उससे बेहद लगाव था। वह उसे डैडी अंकल कहकर बुलाती थी और बदले में वह भी उसे दुलार करता था। परंतु 13 सितंबर को उसने जब वारदात को अंजाम दिया, तो शायद उसे इस मासूम से रिश्ते की भी याद नहीं आई। बच्ची जब अपनी क्लास से महज 15 फीट की दूरी पर बने वाशरूम गई तो उसने मौका पाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
कॉरिडोर में सीसीटीवी नहीं
यूं तो पुलिस की जांच बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट और स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पर काफी निर्भर करती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि कक्षा से वाशरूम के रास्ते में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। साथ ही घटना को लेकर स्कूल में बच्चों की देखरेख और उन्हें वाशरूम तक ले जाने वालीं आया पर भी प्रश्नचिन्ह उठे हैं।
तलाकशुदा है आरोपित
35 वर्षीय आरोपित शिक्षक कासिम रेहान भोपाल में अपने परिवार के साथ रहता है। वह पिछले करीब दो वर्षों से स्कूल में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही उसका तलाक हुआ था। स्कूल प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के करीब 150 बच्चे पढ़ाई करते हैं और 23 शिक्षक उन्हें पढ़ाते हैं। बच्चों की देखरेख के लिए तमाम व्यवस्थाएं स्कूल में हैं। कक्षा में एक शिक्षिका और आया हमेशा मौजूद रहती हैं। साथ ही वाशरूम के पास एक आया बैठती हैं, जो बच्चों को वाशरूम लाने और ले जाने का काम करती हैं। इतनी व्यवस्थाओं के बावजूद घटना होना हैरान करता है। उन्होंने बताया कि बच्ची को छोड़ने और ले जाने के लिए उसका चाचा आता था।