Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

अधिमान्यता नियमों में प्रिंट मीडिया के साथ-साथ टी.व्ही. न्यूज चैनल्स, न्यूज वेबपोर्टल, न्यूज एजेंसी आदि के समाचार प्रतिनिधियों को अधिमान्यता। अधिसूचना प्रकाशित

राज्य और जिला स्तर के अलावा अब विकासखण्ड स्तर पर भी दी जाएगी अधिमान्यता

*रायपुर भूपेश बघेल की सरकार ने पहली बार राज्य और जिला स्तर के अलावा विकासखंड स्तर पर अधिमान्यता देने का निर्णय लिया है। मीडिया के प्रतिनिधियों को अधिमान्यता प्रदान करने के लिए शासन ने नए अधिमान्यता नियमों के तहत राज्य और संभाग स्तरीय समितियों का गठन भी कर दिया है। इन समितियों में राज्य के विभिन्न हिस्सों के दूर-दराज और कठिन इलाकों में रहकर पत्रकारिता करने वाले कई पत्रकारों को शामिल किया गया है। (अब तक ऐसा नहीं हो पाया था। भाजपा के शासनकाल में बनी समितियों में ज्यादातर गैर-पत्रकार और लाइजनर काबिज हो गए थे।) बहरहाल नई अधिमान्यता समितियों के गठन की अधिसूचना 3 सितम्बर 2019 के शासकीय गजट में प्रकाशित भी कर दी गई है। सरकार के इस फैसले से पत्रकारों के एक बड़े वर्ग में हर्ष व्याप्त है। सही मायनों में पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों को अब जाकर यह लग रहा है कि उनका हक अब मालिक और उसके परिजन नहीं उठा पाएंगे। यहां यह बताना लाजिमी है कि पिछली सरकार में अखबार के मालिक  और उनके परिजनों ने पत्रकारों का हक मारकर अधिमान्यता हासिल कर रखी थीं।
ज्ञात हो कि गत जुलाई माह में छत्तीसगढ़ समाचार मीडिया प्रतिनिधि अधिमान्यता नियम 2019 लागू किया गया है। नए अधिमान्यता नियमों में प्रिंट मीडिया के साथ-साथ टी.व्ही. न्यूज चैनल्स, न्यूज वेबपोर्टल, न्यूज एजेंसी आदि के समाचार प्रतिनिधियों को अधिमान्यता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। नए अधिमान्यता नियमों को और विस्तृत करते हुए अब विकासखंड स्तर पर ही अधिमान्यता प्रदान की जाएगी।
राज्य अधिमान्यता समिति में 10 पत्रकार सदस्य और आयुक्त- संचालक जनसम्पर्क के अलावा उनके द्वारा नामांकित अधिकारी समिति के सदस्य होंगे। इसी तरह संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में 9 पत्रकार सदस्य और संभागीय मुख्यालय स्थित जनसम्पर्क कार्यालय के प्रमुख समिति के सदस्य होंगे। राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति राज्य के स्तर पर अधिमान्यता का काम देखेंगे जबकि संभागीय अधिमान्यता समिति जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिमान्यता प्रदान करेगी।
राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति में भास्कर के संपादक शिव दुबे, अमृत संदेश से संजीव वर्मा, नवभारत से राजेश जोशी, नई दुनिया से आलोक मिश्रा, इवनिंव टाइम्स से नथमल शर्मा, बस्तर इम्पैक्ट से सुरेश महापात्र, देशबन्धु से प्रकाश जैन, पत्रिका से राजेश लाहोटी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से प्रकाशचन्द्र होता, ब्रम्हवीर सिंह को शामिल किया गया है।
रायपुर संभागीय अधिमान्यता समिति में नवाब फाजिल उप संपादक भास्कर सुश्री रश्मि ड्रोलिया विशेष संवाददाता टाइम्स ऑफ इंडिया, राजकुमार सोनी संपादक अपना मोर्चा डॉट काम, गोकुल सोनी फोटोग्राफर नवभारत, विजय मिश्रा अग्रदूत, आनंद साहू ब्यूरो प्रमुख नई दुनिया, अब्दुल रज्जाक धमतरी, मनोज सिंह संपादक स्वराज एक्सप्रेस और फारूख मेमन आईबीसी-24 सदस्य बनाए गए हैं।

संभागीय अधिमान्यता समिति में फारूक मेमन, जिले के पत्रकारों ने किया हर्ष व्यक्त ।

गरियाबंदछत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने नई अधिमान्यता समिति गठित कर दी गई है। नई अधिमान्यता समिति के गठन की अधिसूचना के अनुसार राज्य में अब पत्रकारों को राज्य स्तरीय व संभाग स्तरीय अधिमान्यता प्रदान की जाएगी, जिसके लिए दोनों स्तर पर समिति गठित की गई है। संभाग स्तरीय समिति में जिले के वरिष्ठ पत्रकार फारूक मेमन के सदस्य बनाये जाने पर जिले के पत्रकार किरीट ठक्कर गरियाबंद, राजिम से अजय देवांगन रमेश टंडन मनीष दुबे फिंगेश्वर से ईश्वर साहू ,छुरा से कुलेश्वर सिन्हा ईशु सिन्हा मडेली से तेजराम ध्रुव मैनपुर से तीव कुमार सोनी, राधेश्याम पटेल, मुकेश सोनी ईतेश सोनी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष किरीट ठक्कर के अनुसार, विकास खंड स्तर पर अधिमान्यता प्रदान किये जाने का निर्णय पत्रकार हित में है। इसके अतिरिक्त अधिमान्यता समिति में स्थानीय पत्रकार को लिये जाने से पारदर्शिता की उम्मीद की जा सकती है।

बिलासपुर संभाग के लिए बनी अधिमान्यता समिति में अशोक शर्मा संपादक देशबंधु बिलासपुर, सुनील गुप्ता समाचार संपादक नई दुनिया,  विपुल गुप्ता संपादक दैनिक भास्कर, हर्ष पाण्डेय संपादक नवभारत, अरूण श्रीवास्तव पत्रिका, विजय केडिया संवाददाता पीटीआई, प्रेमचन्द्र जैन संवाददाता कोरबा-बाल्को टाईम्स कोरबा, प्रशान्त सिंह संवाददाता सहारा समय और मनोज सिंह वरिष्ठ संवाददाता आईबीसी-24 बिलासपुर सदस्य होंगे।
दुर्ग संभागीय अधिमान्यता समिति में टी.सूर्याराव, नितिन त्रिपाठी, अतुल अग्रवाल, हरबंसलाल अरोरा, आलोक तिवारी, शशांक तिवारी, अविनाश ठाकुर, मिथलेश ठाकुर, हितेश शर्मा  सदस्य मनोनीत किए गए हैं।
सरगुजा संभागीय अधिमान्यता समिति में उपेन्द्र दुबे ब्यूरो प्रमुख अम्बिकावाणी सूरजपुर,अरूण सिहं ब्यूरो प्रमुख हरिभूमि अम्बिकापुर, योगेश मिश्रा ब्यूरो प्रमुख दैनिक भास्कर अंबिकापुर, सुधीर पाण्डेय ब्यूरो प्रमुख नवभारत अम्बिकापुर, विजय त्रिपाठी प्रधान संपादक दैनिक जशपुरांचल जशपुर, अशोक सिंह ब्यूरो प्रमुख नई दुनिया बैकुण्ठपुर कोरिया,  रमेश शर्मा संवाददाता यूएनआई पत्थलगांव, अमितेष पाण्डेय संवाददाता न्यूज 18 अम्बिकापुर और अभिषेक सोनी संवाददाता आईबीसी-24 अम्बिकापुर सदस्य होंगे।
बस्तर संभागीय अधिमान्यता समिति में पवन दुबे प्रधान संपादक चैनल इंडिया जगदलपुर, मनीष गुप्ता ब्यूरोचीफ नवभारत जगदलपुर, सुरेश रावल ब्यूरो प्रमुख हरिभूमि जगदलपुर, शैलेन्द्र ठाकुर ब्यूरो प्रमुख दैनिक भास्कर दंतेवाड़ा, टिंकेश्वर तिवारी ब्यूरो प्रमुख दण्डकारण्य समाचार कांकेर, राजेन्द्र तिवारी जगदलपुर,  नरेश मिश्रा विशेष संवाददाता आईबीसी-24 जगदलपुर, बप्पी राव संवाददाता और वीरेन्द्र मिश्रा, सदस्य होंगे।

*apnamorcha.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page