ChhattisgarhConcern
संकुल समन्वयक की मनमानी से ग्रामीण हुए नाराज, हटाने की मांग।

गरियाबंद। संकुल केंद्र मरोदा के संकुल समन्वयक लोकेश सोनवानी कीे मनमानी और पक्षपाती रवैये से ग्राम पंचायत छिन्दोला के ग्रामीण त्रस्त हो चुके हैं। इस बाबत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तुलसराम , शाला विकास समिति के अध्यक्ष भगवती , सरपंच शत्रुघन ध्रुव , बीडीसी मेम्बर रमशीला बाई , कांग्रेसी नेता सुरेश मानिकपुरी ,ग्रामीण नारायण सिंह, हेमलाल, गोपाल, डिगेश्वर आदि ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपातें हुए संकुल समन्वयक को हटाने की मांग की है।
