विधायक ने कन्या हाई स्कूल का किया औचक निरीक्षण।

*लक्ष्मी नारायण लहरे (कोसीर)
कोसीर (रायगढ़)। सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने कन्या हाई स्कूल कोसीर का औचक निरीक्षण किया, विधायक कोसीर के गौठान में वृक्षारोपण के लिए पहुंची थी इसी बीच वह अचानक हाई स्कूल पहुंची तो सभी अचंभित रह गए सर्वप्रथम उन्होंने छात्राओं से पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी ली व निशुल्क पुस्तक की उपलब्धता की भी जानकारी लेते हुए बच्चों से रूबरू हुई।
बच्चों ने गणित विषय के शिक्षक नहीं होने की जानकारी विधायक को दी जिस पर विधायक ने शिक्षा विभाग को अवगत कराने की बात कही इसी तरह विधायक ने प्रत्येक कक्ष में पहुंचकर बालिकाओं के पढ़ाई लिखाई स्कूल की व्यवस्था की जानकारी ली साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अवगत कराने को कहा। विधायक के साथ सरपंच ग्राम पंचायत प्रेम बाई जायसवाल,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा,रामधन श्रीवास, मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे मौजूद रहे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *