Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

कोसीर गांव के गौठान में विधायक ने किया पौधारोपण।

*लक्ष्मी नारायण लहरे (कोसीर)
कोसीर (रायगढ़)। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा, घुरुवा बारी के तहत ग्राम कोसीर में गौठान का निर्माण कार्य प्रगति पर है इस बीच गौठान में पौधारोपण का कार्य आज सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े के हाथों प्रारंभ किया गया। उनके साथ सरपंच श्रीमती प्रेम बाई जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विष्णु नारायण चन्द्रा,गौटिया केशव प्रसाद चन्द्रा, कौशल प्रसाद चन्द्रा, खिकराम जायसवाल,रामधन श्रीवास,विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी लहरे ने भी पौधारोपण किया।
सारंगढ विधायक ने आम, करंज, आंवला, नीबू, फलदार पौधों के वृक्षारोपण कर मनरेगा के तहत कार्य में लगे मजदूरों को पौधे रोपने के विधि बताएं साथ ही उन्होंने काम में लगे महिला समूहों को कहा कि इतनी मेहनत कर पौधा लगाए जा रहे है, इन्हें सुरक्षित करने का संकल्प भी हम सब को लेना है।
विधायक ने कहा कि शासन द्वारा निशुल्क में पौधा वितरण किया जा रहा है; आप सब कहीं भी पौधा लगा सकते हैं, जितने अधिक पौधे लगाए जायँगे पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा। गौठान के चारो ओर विधायक ने भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर इंजीनियर मनरेगा, पंचायत सचिव, मनरेगा सचिव व बड़ी संख्या में महिला समूह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page