Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

बालोद जिले में ‘‘हमर बानी-बचाबो पानी‘‘ अभियान शुरू, डीएम रानू ने जल संरक्षण हेतु भागीदारी सुनिश्चित करने अधिकारियों को दिए निर्देश

*हेमंत साहू
बालोद। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन में जिले में जल संरक्षण हेतु ‘‘हमर बानी-बचाबो पानी‘‘ अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जनजागरूकता के माध्यम से 19 जुलाई 2019 तक विभिन्न गतिविधियाॅ की जाएगी। जिसके लिए तिथिवार गतिविधियाॅ निर्धारित की गई है।
20 जून से 22 जून 2019 तक जल संरक्षण हेतु सार्वजनिक स्थानों पर पानी का दुरूपयोग रोकना, पाईप लाईन, सार्वजनिक हैण्डपम्प, बोर में अनुपयोगी टपक रहे बूंद की रक्षा, शासकीय भवनों में जल के दुरूपयोग पर नियंत्रण और गाॅवों में रैली का आयोजन किया जाएगा।
24 जून से 26 जून 2019 तक घरों में जल संरक्षण हेतु पाईप व टोटी से अनावश्यक बहते पानी पर रोक, आरओ, एसी व वाशिंग मशीन से निकले पानी को इक्ट्टा करना, नहाने, बर्तन सफाई इत्यादि कार्य से दूषित जल के संरक्षण हेतु जनजागरूकता के माध्यम से छोटे-छोटे रिचार्ज पीट बनाना। 29 जून से 31 जून 2019 तक वर्षा जल संचयन हेतु शासकीय व निजी भवनों में छत से गिरने वाले जल को व्यवस्थित करते हुए नीचे में गड्ढे बनाना। 1 जुलाई से 4 जुलाई 2019 तक शासकीय व निजी बोर के समीप स्वप्रेरणा से रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाना, वाटर हार्वेस्टिंग।
5 जुलाई से 9 जुलाई 2019 तक प्रत्येक विद्यालय में जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम। 10 जुलाई से 12 जुलाई 2019 तक वृहद वृक्षारोपण अभियान और 14 जुलाई से 19 जुलाई 2019 तक वर्षा से प्रभावित नालों व गड्ढों की साफ-सफाई हेतु गतिविधियाॅ निर्धारित की गई है। कलेक्टर ने जनपंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों सहित सर्व विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्धारित तिथि के अनुसार जल संरक्षण हेतु भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page