छग सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ द्वारा सुश्री लता उसेंडी विधायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन।
कोंडागांव : जिला कोंडागांव सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ कोंडागांव द्वारा प्रांताध्यक्ष श्री कैलाश चौहान जी के आह्वान पर उप प्रांताआध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व मे माननीया सुश्री लता उसेंडी जी विधयाक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी को संघ से संबंधित मांगो के निराकरण करने हेतु उनके मूल निवास कोंडागांव मे सौजन्य भेंट की एवं संघ के लंबित मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
उपप्रांताध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव जी ने संघ के प्रारंभिक ग्रेड पे उन्नयन, तृतीय समयमान वेतनमान,पदोन्नति तथा रिक्त पदों के विरुद्ध में भर्ती के संबंध में माननीया विधयाक जी को ज्ञापन सौंपा। जिस पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से दूरभाष पर चर्चा कर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
संघ के डेलिगेशन के रूप में उपप्रांताध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव जी के साथ श्रीमती मालती नेताम संभाग महिला प्रतिनिधि, जिलाध्यक्ष श्री आर एस गजेंद्र, जिला सलाहाकार वरिश नंद, जिला उपाध्यक्ष श्री संतोष मरकाम,जिला कोषाध्यक्ष श्री एम एल चुरेन्द्र,ब्लाक अध्यक्ष श्री सी के कौशिक जी उपस्थित थे।