Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

आबकारी विभाग के जिम्मेदार मदहोश ! मुफ्त की पगार में घर-बार गुलजार…!!

राजधानी रायपुर में पडोसी प्रान्त के मदिरा की बेरोक सप्लाई ... !

रायपुर hct : नव वर्ष के आगमन में बस कुछ ही घंटे शेष हैं इधर राजधानी रायपुर के बाशिंदे को नशे से “निजात” दिलाते-दिलाते तत्कालीन कप्तान साहब खुदै निजात पा लिए। निजात की आड़ में गैर क़ानूनी धाराओं में अनेक फर्जी प्रकरणों को दायर कर निर्दोषों को जेल रुखसत करने वाले रायपुर की भ्रष्ट पुलिस सुस्त हो चली थी, या यूँ कहें कि खाकी में जंग लग चुकी थी मगर नए कप्तान के कदमताल से सुस्ती का आलम काफूर हो चुका है। हालाँकि लाल उमेंद शा’ब कुछ नए – नवेले टपोरियों के लिए ही नए होंगे मगर रायपुर के पुराने बाशिंदे इनकी कार्यप्रणाली से तरीके से वाकिफ हैं।

लाल उमेंद की लाल आँखों से दुबके बिगड़े नवाब की औलाद 

तमाम थानेदारों और बलमा सिपहिया की वर्दी में धूल से जमी परत अब झड़ चुकी है। नतीजा देखने को भी मिल रहा है, आगामी बस कुछ ही घंटो ने नए साल का आगाज होने वाला है और हुड़दंगी तथा नशेबाज रायपुरियंस; बीते माह से ही नव वर्ष की जुगत में भिड़े हुए थे कि, आज ही एक खबर सुर्ख़ियों पर है कि “नववर्ष स्वागतोत्सुक नशेड़ियों और हुडदंगियों पर रायपुर पुलिस की रहेगी निगाह” की ख़बरों से सर्वाधिक राजस्व प्रदाता मदिराप्रेमी बंधु, लाल उमेंद साहब की लाल आँखों से डरकर सीमित साधन में अपना जुगाड़ बना बैठे हैं, कि …

चार बेटा राम के ना फूटी कौड़ी के ना किसी काम के

उपरोक्त लाइन आबकारी विभाग के कारिंदों पर सटीक बैठता है। उधर राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश में वर्दी पर जमी धूल झाड़कर समूचा पुलिस का हर-एक सिपाही कदमताल करते हुए हुड़दंगियों और नशेड़ियों को साहब की “लाल आँखों” का डर दिखाकर मजदूर तबके के मदिराप्रेमियों को नशापान से दूर कर रखा है और इधर आबकारी विभाग के कामचोर लोग मुफ्त की पगार के नशे में मस्तमौला होकर बेफिक्री की कम्बल ओढ़े, गुनगुनाती ठंड को विदा करने में फिक्रमंद है।

दुई पाटन के बीच में साबुत बचा ना कोय 

पुलिस और आबकारी के दो पाटों के बीच निरीह मदिराप्रेमी जहाँ कम और सीमित साधन में नव वर्ष के स्वागत को तत्पर हैं, वहीँ साधन संपन्न रसूखदार मदिराप्रेमी अपने रईशाना शौक के चलते नए साल के स्वागत में शराब और कबाब के साथ व्हीआईपी रोड स्थित वैध – अवैध होटल / बार / कैफे / ढ़ाबा / रेस्टॉरेंट और तो और कुछ फार्म हाउसों में नव वर्ष ‘शब-ए-बारात” में मशगूल हैं। मगर …

राज्य और संभाग स्तरीय उड़नदस्ता रायपुर की संयुक्त कार्यवाही।

राजधानी रायपुर में ३०/१२ की रात आबकारी विभाग के राज्य और संभाग स्तरीय उड़नदस्ता की टीम में शामिल कुछ कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उन रसूखदारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया जो रायपुर शहर के वैध – अवैध होटल / बार / कैफे / ढ़ाबा / रेस्टॉरेंट और आउटर में स्थित यथा व्हीआईपी रोड स्थित आर्क विला, आदित्य फार्म हाउस, महावीर फार्म हाउस भाटागांव, में छापामार कर, पडोसी राज्य उड़ीसा से महंगे ब्रांड की विदेशी मदिरा व माल्ट जप्त कर राजधानी में संचालित फार्म हाउसों में अवैध शराब के विरुध्द ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए इन प्रकरणों को अंजाम दिया :-

कायम प्रकरण : 03

कुल मदिरा जप्त : 11.450 बल्क लीटर विदेशी मदिरा व माल्ट।
1. छ ग आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत आदित्य फार्म व्ही आई पी रोड से जप्त मदिरा – 01 नग बॉटल Black labal (750 ml), 01 नग बॉटल Vodka( 750 ml), 01 नग बडवाइजर बियर (650ml), 01 नग बडवाइजर केन(500ml) कुल 2.650 लीटर विदेशी मदिरा व माल्ट ( उडी़सा प्रांत) तथा 06 नग बडवाईजर बॉटल ( 3.900 लीटर) , 01 नग 8 pm बॉटल ( 750 ml) कुल 4.650 लीटर विदेशी मदिरा व माल्ट ( छ. ग. प्रांत) कुल मात्रा- 7.300 लीटर
2.  छ ग आबकारी अधिनियम धारा 34(1) ख के तहत महावीर फार्म भाटागांव से जप्त मदिरा – 2 नग Black label ( 1.50लीटर), 01 नग Grenfedech (750 ml), 2 नग बडवाइजर केन ( 1.0 लीटर)। कुल मात्रा- 3.250 लीटर
3 छ ग आबकारी अधिनियम की धारा 36(A) के तहत आर्क विला व्ही आई पी रोड से जप्त मदिरा – Red label व्हिस्की बॉटल खुला ( 500ml), 2 बडवाईजर बियर केन खुला ( 400 ml) उडी़सा प्रांत कुल 900 ml मदिरा।

इनका रहा सराहनीय योगदान 

उपरोक्त कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी श्री मुकेश अग्रवाल ( संभागीय उड़नदस्ता),सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय पाण्डेय , सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक योगेश सोनी, राजेन्द्र देवांगन , जीतेश्वरी आलेन्द्र एवं आबकारी स्टाफ का योगदान रहा।

whatsapp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page